• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

साथ ही थे, साथ ही हैं, साथ ही रहेंगे, बीजेपी को उम्मीद नहीं करनी चाहिए- सीएम अशोक गहलोत

Were together, are together, will be together, BJP should not expect- CM Ashok Gehlot - Jaipur News in Hindi

उदयपुर । राज्यसभा चुनाव की बाड़ेबंदी को लेकर सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि साथ ही थे, साथ ही हैं, साथ ही रहेंगे। ये हमारे जब क्राइसिस आया था उस वक्त सरकार बचाने वालों में जो अगुवा थे, उनसे बीजेपी को उम्मीद नहीं करनी चाहिए थी, न बीजेपी के समर्थित उम्मीदवार को भी, जब क्राइसिस के अंदर साथ दिया हो उसके मुकाबले में तो राज्यसभा के जो चुनाव हैं वो कुछ भी नहीं होता है। सरकार क्राइसिस में हो, सरकार रहेगी कि नहीं रहेगी, उस वक्त में जिस-जिसने साथ दिया हर व्यक्ति ने, हर माननीय सदस्य ने, उनसे वो उम्मीद ही क्यों कर रहे थे? और माहौल बना दिया मीडिया के अंदर भी। एक बात है कि हर विधायक की अपनी कुछ समस्याएं रहती हैं, कुछ हल होती हैं, कुछ नहीं भी होती हैं, अगर मान लो कोई कहने के लिए बात करे मुझसे तो वो कोई बुरी बात नहीं होती है। अब ये लोग बीएसपी के बैकग्राउंड के थे इन्होंने सिर्फ और सिर्फ इसीलिए जॉइन की पार्टी कि राजस्थान के अंदर जब 99 सीटें आई थीं कांग्रेस की कि भई राज्य के इंटरेस्ट में हम जीतकर तो आ गए हैं अब हम चाहेंगे कि गवर्नमेंट स्टेबल रहे, मजबूत बने, उसके लिए इन्होंने कांग्रेस जॉइन करना, मर्ज करने का निर्णय किया। जिनकी सोच इतनी बड़ी हो कि राजस्थान में गवर्नमेंट का स्थायित्व रहे, मजबूत रहे और वो तभी रहेगी जब हम लोग संख्या बल में मैजिक नंबर पार करेंगे, अगर उस वक्त में जिसने साथ दिया हो, हो सकता है कि उस वक्त में जो हम लोगों ने बातचीत की हो, कई मांगें पूरी होती हैं, कोई शर्त नहीं रखी इन्होंने, कोई शर्त नहीं रखी, पर जो व्यवहार होता है पार्टी के अंदर या जो काम होते हैं, जो अपने क्षेत्र में लोग उम्मीद करते हैं कि हमारे काम होंगे, उसमें अगर मान लो कोई कमी-वेशी रहती है, तो स्वाभाविक है कि हम जिस उम्मीद में हम आए थे कि भई हम लोग स्टेबल गवर्नमेंट देंगे, तो हमारा मान-सम्मान भी होगा, उसमें हो सकता है कि कोई कमी-वेशी रही हो, तो इसलिए वो छोटी-मोटी नाराजगी थी और मैं समझता हूं कि आज सब मेरे साथ यहां आए हैं, आप देख रहे हैं कि किसी को भी शिकायत नहीं है। सब मिलकर के तीनों सीटें कांग्रेस जीतेगी, ये मैं आपको कह सकता हूं आराम से और उनकी जो हॉर्स ट्रेडिंग का जो षड्यंत्र है उनका, उनको हमने पहले भी विफल किया है, जब-जब मौका आया है, हमने बीजेपी के हॉर्स ट्रेडिंग के षड्यंत्रों को पूरी तरह फेल किया है, इस बार भी आप देखेंगे 10 तारीख को शाम को कि उनके जो षड्यंत्र जितने भी चल रहे हैं हॉर्स ट्रेडिंग के, वो कोई काम नहीं आएंगे, ये मैं निवेदन करना चाहता हूं।

मुख्यमंत्री ने कही कैबिनेट मंत्री महेश जोशी ने एसीबी में परिवाद इसलिए दिया है कि जो माहौल बना हुआ था कि जिस रूप में यहां पर बड़े रूप में हॉर्स ट्रेडिंग होगी, जब कोई उद्योगपति आता है तो ये आप मानकर चलो स्वाभाविक रूप से होता है कि वो क्यों आए हैं? जब संख्या बल नहीं है बीजेपी के पास में, तो वोट कौनसे लेंगे वो? कहां से लेंगे? क्यों लेंगे? मतलब कारण क्या है कि उनको वोट मिलेंगे? और जब मैं बार-बार बोल रहा हूं कि हमारे साथ में एकजुट हैं लोग, जब साथ दिया हमारा क्राइसिस के अंदर, उनसे वो कैसे उम्मीद कर सकते हैं ये बीजेपी वाले या कोई भी? तो पता नहीं क्या आपस में समझाइश हुई होगी उनके हाईकमान के बीच में, स्थानीय नेताओं के बीच में, वो तो वो जानें, पर हम कह सकते हैं कि हमारा कुनबा एकजुट है, तीनों सीटें हम जीतेंगे।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Were together, are together, will be together, BJP should not expect- CM Ashok Gehlot
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: cm ashok gehlot, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved