• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

मतदाता पुनरीक्षण अभियान : मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन बोले – पारदर्शिता और नागरिक भागीदारी है प्राथमिकता

Voter revision campaign: Chief Electoral Officer Naveen Mahajan said - Transparency and civil participation is priority - Jaipur News in Hindi

जयपुर। आगामी विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहतरेड फ्लैग मॉनिटरिंग सिस्टम में ऑनलाइन मोड से गणना प्रपत्र भरवाने को विशेष महत्व दिया जाएगा। मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने बताया कि मतदाताओँ की सुविधा के लिए हाइब्रिड मोड में होने वाले विशेष गहन पुनरीक्षण में ऑनलाइन मोड को प्रोत्साहित किए जाना है। ऑनलाइन मोड के अतिरिक्त मतदाता की सुविधा हेतु बीएलओ की उपलब्धता एवं प्रत्य़ेक पात्र मतदाता से गणना प्रपत्र भरवाया जाकर ऑनलाइन किए जाने के मानदंडो को भी शामिल किया गया है। साथ ही निर्वाचन साक्षरता क्लब को सक्रिय कर विद्यालयों एंवं महाविद्यालयों में विभिन्न गतिविधियों के आयोजन के जरिए प्रचार प्रसार किया जा रहा है। ऑनलाइन मोड के अधिकतम उपयोग हेतु परिवार में तकनीक के जानकर सदस्य ना सिर्फ स्वयं अपितु अपने परिवार और सभी परिचित और मित्रों का गणना प्रपत्र भी सरलता से जमा करा सकें इस हेतु ज्यादा से ज्यादा युवाओं को निर्वाचन साक्षरता क्लब के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है। वर्तमान में प्रदेश में विद्यालय स्तर पर 13988 निर्वाचन साक्षरता क्लब सक्रिय हैं। रेड फ्लैग मॉनिटरिंग सिस्टम में ऑनलाइन मोड से गणना प्रपत्र भरवानो को मिला विशेष महत्व
निर्धारित समय अवधि में विशेष गहन पुनरीक्षण का कार्य निर्बाध रूप से संपादित किए जाने के लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजस्थान द्वारा संभाग जिला एवं विधानसभा स्तर पर एक अभिनव रैंकिंग सिस्टम निर्धारित किया गया है। अंतर-जिला रैंकिंग SIR की घोषणा के 10वें दिन तथा उसके बाद हर 5 दिन पर जारी की जाएगी। जिसके लिए बहुत सारे मापदंड निर्धारित किए गए हैं, मुख्यतः प्रत्येक बूथ के बीएलओ द्वारा विशेष गहन पुनरीक्षण के दौरान गणना प्रपत्र प्रत्येक मतदाता से भरवाते हुए सभी पात्र मतदाताओं को सम्मिलित करना एवं किसी भी अपात्र मतदाता को ना जोड़ने, बीएलओ द्वारा गुणवत्तापूर्ण कार्य करना, गणना प्रपत्रों के साथ लगे दस्तावेजों की गुणवत्ता, ASD सूची (Absentee, Shifted, Dead) की शुद्धता एवं अस्थायी रूप से रोजगार हेतु बाहर जाने वाले या राज्य से बाहर अध्ययनरत विद्यार्थियों एवं अन्य के ऑनलाइन सबमिशन को शामिल किया गया हैं।
पुनरीक्षण अभियान हो पारदर्शी:
महाजन ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि यह पुनरीक्षण अभियान पारदर्शी, समावेशी एवं अधिकतम नागरिक भागीदारी वाला हो। जिससे लोकतांत्रिक प्रक्रिया में प्रत्येक पात्र नागरिक की सहभागिता सुनिश्चित की जा सके।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Voter revision campaign: Chief Electoral Officer Naveen Mahajan said - Transparency and civil participation is priority
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jaipur, intensive revision program, chief electoral officer, naveen mahajan, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved