• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

पहुंचो बूथ, करो मतदान थीम पर मतदाता जागरूकता रैली का हुआ आयोजन

Voter awareness rally organized on the theme Reach the booth, vote - Jaipur News in Hindi

- लोकसभा चुनाव-2024 : शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए मिशन मोड पर जुटा जयपुर जिला निर्वाचन कार्यालय


- सतरंगी सप्ताह के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन, मतदाताओं को दिलाई शपथ


जयपुर। आगामी लोकसभा चुनाव में प्रत्येक मतदाता की सक्रिय भागीदारी एवं शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए जयपुर जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं। घर-घर जाकर मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है वहीं, सतरंगी सप्ताह के तहत भी जिले में मतदाता जागरूकता पर आधारित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित एवं जिला स्वीप नोडल अधिकारी डॉ. शिल्पा सिंह के निर्देशन में शनिवार को हवामहल एवं सिविल लाइन्स विधानसभा क्षेत्र के राजस्थान पुलिस अकादमी, आवासीय परिसर के गेट, शास्त्री नगर से भट्टा बस्ती पुलिस थाना तक पहुंचो बूथ, करो मतदान थीम पर मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।

हवामहल विधानसभा क्षेत्र की सहायक रिटर्निंग अधिकारी डॉ सरिता शर्मा ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। भट्टा बस्ती के सामने डॉ. सरिता शर्मा ने मतदाताओं को मतदान की शपथ दिलाई एवं प्रत्येक मतदाता से 19 अप्रैल को अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की। इस दौरान विधानसभा क्षेत्र हवामहल के स्वीप प्रभारी पवन वशिष्ठ लगभग समस्त सुपरवाइजर्स एवं 150 से 200 बूथ लेवल अधिकारियों के साथ-साथ बड़ी संख्या में आमजन ने भी भाग लिया।

वहीं, अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र सुमन पंवार की मौजूदगी में महात्मा ज्योतिराव फुले विश्वविद्यालय में मतदाता जागरूकता रैली एवं मतदान शपथ का आयोजन किया गया। स्वीप प्रोग्राम के तहत आयोजित इस रैली को सुमन पंवार ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया जो विश्वविद्यालय से शुरू होकर सावित्री फुले सर्किल, महिमा अपार्टमेन्ट होते हुये स्वेज फार्म पहुंची।

इस दौरान पंवार ने चुनाव आयोग द्वारा मतदाताओं की सुविधा हेतु चलाये जा रहे विभिन्न प्रोग्रामों जैसे की वोटर पर्ची का घर-घर वितरण, होम वोटिंग, वोटर गाइड का वितरण, निर्वाचन सम्बन्धी विभिन्न मोबाइल एप की जानकारी दी। साथ ही छात्र जो प्रथम बार वोट डालेंगे उनको, उनके वोट का महत्त्व समझाया।

पार्काें में जाकर मतदाताओं को किया जा रहा जागरूक—

विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत स्वीप टीम द्वारा सुबह क्षेत्र के पार्कों में जाकर मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इस दौरान स्वीप टीम द्वारा ना केवल मतदाताओं को मतदान की शपथ दिलाई जा रही है बल्कि उन्हें भारतीय निर्वाचन आयोग के वोटर हेल्पलाइन एप, सक्षम, सी-विजिल एवं केवाईसी सहित विभिन्न एप की जानकारियां भी प्रदान की जा रही हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Voter awareness rally organized on the theme Reach the booth, vote
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: voter awareness rally organized, theme reach the booth, vote, jaipur, lok sabha elections-2024, voter helpline app, saksham, c-vigil and kyc, election commission of india, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved