• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

केवल शब्दों में व्यक्त नहीं की जा सकती खादी: विनय कुमार सक्सेना

Vinay Kumar Saxena said, Khadi cannot be expressed in words only - Jaipur News in Hindi

जयपुर। केन्द्रीय खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग के अध्यक्ष विनय कुमार सक्सेना ने कहा है कि खादी क्या और क्यों को चंद शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि खादी मतलब ऑनेस्टी, सिंसेरिटी, स्वदेशी, जीरो कार्बन फूट प्रिन्ट, जल संरक्षण, इको फ्रेंडली सहित ना जाने कितने ही प्रेरणास्पद बहुआयामी मायने रखती है।

खादी ग्रामोद्योग अध्यक्ष शुक्रवार को जयपुर के ओटीएस में उद्योग विभाग, एससीएम रीपा ओटीएस, खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड, सीआईआई आदि द्वारा संयुक्त रुप से आयोजित किए गए दो दिवसीय इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस के समापन सत्र को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आज खादी जन जन की पहचान बनती जा रही है। उन्होंने खादी वस्त्रों पर 50 प्रतिशत छूट और इस तरह के ग्लोबल आयोजन के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और राज्य सरकार की सराहना की। उन्होंने कहा कि खादी में नवाचार किए जा रहे हैं। आईटीईएन्स के सहयोग से उन्नत चरखे तैयार किए जा रहे हैं वहीं डिजाइनरों को इससे जोड़ा जा रहा है। उन्होंने साफ कहा कि पर्यावरण का बचाना है तो खादी को अपनाना ही होगा।

सक्सेना ने कहा कि खादी की ब्रांडिंग का ही परिणाम है कि 2018-19 में 3215 करोड़ का टर्नओवर रहा जो इस साल 5 हजार करोड़ तक पहुंचने की संभावना है। इससे पहले आठ सौ-सवा आठ सौ करोड़ का ही टर्न ओवर रहता था। उन्होंने हनी मिशन, कुम्हार सशक्तिकरण जैसे नवाचारों की भी चर्चा की।

आयोजन समिति के संयोजक गिरधारी सिंह बाफना ने कहा कि यह पहला मौका है जब खादी को लेकर किसी सरकार द्वारा इतना मंथन, छूट और ग्लोबल कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि क्लाइमेंटल चैंजेंज के चलते आज की पीढ़ी हमारी पीढ़ी को कोस रही है ऐसे में इको फ्रेंडली खादी को बढ़ावा देने के समग्र प्रयास किए जा रहे हैं।

सीआईआई राजस्थान के अध्यक्ष आनन्द मिश्रा ने बताया कि सम्मेलन में 8 देश व 16 प्रदेशों के प्रतिनिधियों ने खादी के वैश्वीकरण पर विस्तार से विचार मंथन किया। उन्होंने बताया कि कॉन्फ्रेंस में वक्ताओं ने खादी में नई तकनीक, फैशन डिजाइनिंग, कम लागत, सप्लाई चैन विकसित करने, अधिक से अधिक को खादी से जोड़कर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने जैसे महत्वपूर्ण सुझाव दिए।

समापन सत्र में प्रशांत ग्रुप के प्रकाश शाह, आईपीई ट्रिपल लाईन लंदन के एसोसिएट लॉरेंस स्वैल, मोरल फाइबर की संस्थापक शालिनी सेठ अमीन, उद्योग भारती के क्षेत्रीय सदस्य चन्द्र कांत पटेल ने भी विचार व्यक्त किए। सीआईआई के निदेशक नितिन गुप्ता ने आभार व्यक्त किया और वक्ताओं को स्मृति चिन्ह दिए।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Vinay Kumar Saxena said, Khadi cannot be expressed in words only
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jaipur, international conference on globalization of khadi, khadi village industries president, vinay kumar saxena, ots, department of industries, scm ripa ots, khadi and village industries board, cii, chief minister ashok gehlot, girdhari singh bafna, jaipur news, rajasthan news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved