• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

ग्रामवासियों को मिलेगी बिना ट्रिंपिंग गुणवत्तापूर्ण बिजली

Villagers will get quality electricity without trimming - Jaipur News in Hindi

जयपुर। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री रमेशचन्द मीना ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के सभी गांव एवं ढाणियों में बिजली पहुंचाने के लिए संकल्पबद्ध है। जिले के सभी गांव एवं ढाणियों में बिजली पहुंचाकर गांव को रोशन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जनहितेषी सरकार आमजन की प्रत्येक समस्या का समाधान करने के लिए प्रयासरत है।
खाद्य मंत्री बुधवार को करौली जिले में दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत नवनिर्मित 33/ 11 केवी ग्रिड सब स्टेशन कॉचरोदा प्रांगण में आयोजित समारोह में उपस्थित जनसमुदाय को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कॉचरोदा के सब ग्रिड स्टेशन से काचरोदा, कुडावदा सहित आस पास के गांवों के उपभोक्ताओं को शहर की तरह निर्बाध रूप से बिजली मिलने लगेगी जिससे बिजली की छीजत एवं विद्युत सप्लाई में गुणवत्ता के साथ-साथ वोल्टेज में भी सुधार होगा। उन्होंने कहा कि सभी घरों में बिजली कनेक्शन दिए जाएंगे। उन्होंने सभी से विद्युत कनेक्शन लेने की भी अपेक्षा की।
खाद्य मंत्री ने कहा कि उपभोक्ताओं को परेशानी ना हो इसके लिए जीएसएस पर नियुक्त कार्मिकों द्वारा विद्युत आपूर्ति में किसी प्रकार का भेदभाव नहीं किया जाएगा। जीएसएस पर किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पाई जाती है उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देशन मेें जनता से जो वायदे किए गए थे वे सभी सरकारी दस्तावेज हो गए हैं और आमजन को धरातल पर मूलभूत सुविधाओं का विकास करने हेतु हरसंभव प्रयास किए जाएंगे। खाद्य मंत्री ने कहा कि राजस्थान में विद्युत तंत्र को मजबूत बनाने के लिए जीएसएस का निर्माण किया जा रहा। उन्होंने कहा कि सभी ग्रामवासी विद्युत कनेक्शन लें एवं समय पर बिल का भुगतान करें तो निश्चित ही विद्युत चोरी रूकेगी और निर्बाध रूप से गुणवत्तापूर्ण बिजली सभी को मिलेगी। समारोह में जेवीवीएनएल के अधीक्षण अभियंता आरसी शर्मा ने बताया कि इस सब ग्रिड स्टेशन के बनने से ग्रामवासियों को बिजली मिलेगी।
समारोह अमें विशिष्ठ अतिथि जिला प्रमुख अभय कुमार मीना, सपोटरा प्रधान रामलाल मीना सहित स्थानीय सरपंच, पीएचडी के अधिक्षण अभियंता रामनिवास मीना, दीनदयाल उपाध्याय जीवन ज्योति योजना के अधिशाषी अभियंता बीएल मीना, सहायक अभियंता हरीचरण मीना उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Villagers will get quality electricity without trimming
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: ministers ramesh chand meena, karauli, deendayal upadhyay gram jyoti yojana, chief minister ashok gehlot, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved