• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

स्मार्ट सिटी एक्सपो इंडिया-2018 का उपराष्ट्रपति करेंगे उद्घाटन

जयपुर। गुलाबीनगर जयपुर में आगामी 26 से 28 सितंबर तक होने वाले तीन दिवसीय स्मार्ट सिटी एक्सपो इंडिया-2018 का उद्घाटन 26 सितंबर को देश के उपराष्ट्रपति वैंकेया नायूड करेंगे। इस मौके पर प्रदेश की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, दक्षिण ऑस्ट्रेलिया के गर्वनर हियु वान ली एसी, केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलात मंत्री हरदीप सिंह पुरी, राजस्थान के आवासन एवं शहरी विकास मंत्री श्रीचंद कृपलानी समेत अन्य अतिथि मौजूद रहेंगे।
स्मार्ट सिटी एक्सपो इंडिया कॉन्फ्रेंस क्वांटेला, जयपुर विकास प्राधिकरण, फिरा बार्सिलोना इंटरनेशनल द्वारा आयोजित हो रही है। इस कॉन्फ्रेंस में इंडस्ट्रियल पार्टनर सीआईआई भी है। साथ ही संस्थागत सहयोगियों में केंद्र सरकार का आवासन एवं शहरी मामलात मंत्रालय, नीति आयोग, राजस्थान सरकार, इन्वेस्ट इंडिया और स्टार्टअप इंडिया शामिल है। वहीं सिस्को इस आयोजन का ग्लोबल पार्टनर है।
कॉन्फ्रेंस को लेकर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रदेश के यूडीएच विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पीके गोयल ने कहा कि स्मार्ट सिटी का मतलब यह होना चाहिए कि हर व्यक्ति बुनियादी सुविधाओं के साथ रह सके। उन्होंने बताया कि इस कॉन्फ्रेंस के जरिये राजस्थान सरकार की विभिन्न योजनाओं को शोकेस किया जाएगा । उन्होंने कहा कि इस आयोजन से जयपुर का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नाम प्रसिद्ध होगा। साथ ही द्रव्यवती रिवर प्रोजेक्ट, मेट्रो परियोजना, अभय कमांड सेंटर, समेत अन्य विकास कार्यों से देशी-विदेशी प्रतिनिधि रूबरू होंगे।
इस मौके पर जयपुर विकास आयुक्त वैभव गालरिया ने बताया कि इस आयोजन में 20 देशों से प्रतिनिधि शामिल होंगे। इस दौरान विभिन्न देशों के प्रतिनिधियों को स्मार्ट सिटी जयपुर के विभिन्न स्थानों का अवलोकन भी कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी एक्सपो इंडिया के जरिये राजधानी जयपुर का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नाम और ऊंचा होगा और विदेशी प्रतिनिधि स्मार्ट सिटी जयपुर के नए स्वरूप को देख सकेंगे।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्वांटेला इंडिया के संस्थापक और सीईओ श्रीधर गढी ने बताया कि इस कॉन्फ्रेंस का उद्देश्य स्मार्ट सिटीज क्षेत्र में कार्यरत लोगों के मध्य संवाद, नेटवर्किंग और यहां प्रदर्शित तकनीक के बेहतर उपयोग को प्रोत्साहित करना है। एक्सपो में विश्वभर में स्मार्ट सिटीज सेक्टर में हो रहे इनोवेशन भी प्रदर्शित होंगे। यह सम्मेलन शहरों को सशक्त बनाने और इसके लिए लोगों को एम्पावर करने पर केंद्रित होगा।




ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Vice President will inaugurate Smart City Expo India-2018
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: smart city expo india-2018, smart city expo india, vice president, vankeya nayudu, chief minister vasundhara raje, jaipur development commissioner, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved