जयपुर। उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडु ने बुधवार को जयपुर में स्मार्ट सिटी एक्सपो इंडिया-2018 का उद्घाटन किया। जयपुर एक्जीबिशन एवं कन्वेंशन सेंटर, सीतापुरा में कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई। समारोह में उपस्थित सभी मेहमानों ने दीप प्रज्ज्वलन किया। इसके बाद नेशनल एंथम गाया गया। समारोह में 30 देशों के प्रतिनिधियों ने शिरकत की। कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए जेडीए आयुक्त वैभव गालरिया स्वागत भाषण दिया। कार्यक्रम के दौरान एक लघु फिल्मी दिखाई गई। इस मौके पर उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडु ने कहा कि स्मार्ट सिटी के लिए सभी को प्रयास करने होंगे। नायडू् ने कहा कि स्मार्ट सिटी के लिए मीडिया को भी भूमिका निभानी होगी। लोगों को जागरूक करना होगा, ताकि वे मोटिवेट हों और आइडिया दें। उन्होंने कहा कि जयपुर स्मार्ट सिटी के लिए पैदल यात्रियों के लिए अलग मार्ग (पैडिस्ट्रियन पाथ ) और साइकिल ट्रैक बहुत जरूरी है। नायडू ने वर्षा जल संग्रहण को पूरे राजस्थान के लिए जरूरी बताया। उन्होंने कहा-हमें सूर्य, हवा और पानी को प्रदूषण से दूर रखना होगा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
PM मोदी ने दी भाजपा पदाधिकारियों को सलाह: 130 करोड़ भारतीयों की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिये कड़ी मेहनत करें
महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में दो ट्रकों की टक्कर में 9 लोगों की मौत
बिहार: लालू के ठिकानों पर सीबीआई की छापेमारी पर राजद ने रोष जताया
Daily Horoscope