जयपुर। सांगानेर सदर थाना पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश कर बुधवार को पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से चोरी की छह बाइक व पार्टस बरामद किए है। फिलहाल आरोपितों से पूछताछ की जा रही है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
डीसीपी (साउथ) हरेन्द्र ने बताया कि वाहन चोर गिरोह के बदमाश रवि सिंह (24) निवासी ब्यावर सदर अजमेर हाल बक्शावाला सांगानेर, शंकर शर्मा (25) निवासी आशावाला सांगानेर सदर, लोकेश बैरवा (24) निवासी ग्राम बोकडावबास फागी, राकेश शर्मा (26) निवासी ग्राम उनियारा टोंक हाल बक्शावाला सांगानेर सदर और अजीत कुमार (19) निवासी जेडीए कॉलोनी बक्शावाला सांगानेर सदर को गिरफ्तार किया गया है।
कांस्टेबल राजेश चौधरी की सूचना पर टोल प्लाजा से करीब 500 मीटर पहले रिंग रोड की सर्विस लाईन पर पांचों संदिग्धों को घेराबंदी कर पकड़ा। जिसके कब्जे से चोरी की 6 बाइक, 2 खुले हुए इंजन व 2 बाइक चैचिस मिले।
जिन्हें मुहाना, सांगानेर, बगरू व प्रतापनगर से चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस ने पांचों आरोपितों को गिरफ्तार कर चोरी की बाइकर्स व पार्टस जब्त किए है। पुलिस पूछताछ में कई अन्य वारदातों के खुलासे की संभावना जताई गई है।
राजस्थान के छाबरा शहर में सांप्रदायिक झड़प के बाद कर्फ्यू लगा, इंटरनेट निलंबित
हरिद्वार में आज श्रद्धालुओं ने हर की पौड़ी में किया शाही स्नान, देखें तस्वीरें
नए कृषि कानूनों से शहरों की तरफ पलायन रुकेगा : कैलाश चौधरी
Daily Horoscope