जयपुर । दीनदयाल अंत्योदय राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अन्तर्गत जवाहर कला केन्द्र में आयोजित ‘‘शहरी समृद्धि उत्सव’’ के दौरान 550 से अधिक बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार, 75 लाभार्थियों को अनुदानित ऋण स्वीकृत कर 10 को मौके पर ऋण उपलब्ध करवाया गया। मेले में स्ट्रीट फूड वेण्डर्स को 5 लाख एवं स्वयं सहायता समूहों को स्वयं द्वारा निर्मित उत्पादों से 10 लाख रूपये की आय हुई। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
समापन समारोह के अवसर पर स्वायत्त शासन विभाग के निदेशक एवं संयुक्त सचिव पवन अरोडा ने बताया कि शहरी समृद्धि उत्सव के तहत 01 फरवरी, 2019 को राज्य स्तरीय
जागरूकता रैली का जयपुर में आयोजन किया जा चुका है। इसी क्रम मे 6 फरवरी से 9 फरवरी,
2019 तक जवाहर कला केन्द्र में जाॅब मेला, स्ट्रीट फूड फेस्टिवल, लोन मेला, महिला स्वंय सहायता द्वारा निर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी एवं बिक्री इत्यादि का आयोजन किया गया।
उन्होने बताया कि शहरी समृद्धि उत्सव के दौरान आयोजित जाॅब फेयर में मुख्यतः प्लेसमेन्ट
एजेन्सी एसबीआई क्रेडिट कार्ड, एक्सिस बैंक, अडानी पाॅवर, जेट एयरवेज, एयर मास्टर आदि के
साथ लगभग 50 प्लेसमेन्ट एजेन्सियों ने भाग लिया। उक्त प्लेसमेन्ट एजेन्सी द्वारा 550 बेरोजगार युवक-युवतियों को मौके पर ही साक्षात्कार लके र नियुक्ति पत्र दिए गए।
वहीं मौके पर ही लगभग 75 पात्र लाभार्थियों को अनुदानित ऋण की स्वीकृतियां जारी की गई, जिसमें से 10 लाभार्थियों को मौके पर ऋण वितरण किया गया।
ऋण मेले के दौरान मौके पर राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति के सहायक महाप्रबन्धक राकेश
शर्मा उपस्थित थे, जिन्होने मेले में महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित उत्पादों की विजिट की।
राहुल गांधी को 22 अप्रैल तक खाली करना होगा सरकारी आवास
खास खबर डॉट कॉम : टॉप हैडलाइंस
साबरमती से प्रयागराज का सफर खत्म : अतीक, भाई अशरफ व तीसरा आरोपी फरहान नैनी जेल में, उमेशपाल अपहरण कांड में कल कोर्ट में करेंगे पेश, फैसला सुनाया जाएगा
Daily Horoscope