जयपुर । नई दिल्ली के बीकानेर हाउस को राजधानी में
कल्चरल हब के रूप में विकसित करने की दिशा में कदम उठाते हुए इसके परिसर
में स्कल्पचर पार्क स्थापित किया गया है। परंपरागत कला संस्कृति से सराबोर
बीकानेर हाउस में आधुनिक एवं समकालीन कला और संस्कृति की झलक लिए हुए
स्कल्पचर पार्क का उद्घाटन रविवार 5 फरवरी को राजस्थान की मुख्य सचिव
श्रीमती उषा शर्मा ने किया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस मौके
पर श्रीमती शर्मा ने कहा कि मुझे खुशी है कि इंडिया आर्ट फेयर के दौरान इस
स्कल्पचर पार्क की नींव रखी गई और इसके उद्घाटन का सौभाग्य मुझे मिला।
बीकानेर हाउस में स्कल्पचर पार्क की शुरूआत के साथ ही कला, साहित्य,
संस्कृति और विरासत से जुड़े मुद्दों पर प्रतिष्ठित हस्तियों के सान्निध्य
में ‘बीकानेर हाउस डायलॉग्स’ का आरंभ होना एक अनूठी पहल है।
उन्होंने
कहा कि ऐसे आयोजनों के जरिए युवा कलाकारों द्वारा समकालीन कला का प्रदर्शन
किया जा रहा है, वहीं वरिष्ठ कलाकारों को स्कल्पचर पार्क द्वारा स्थापत्य
कला को पहचानने तथा अपनी जड़ों से जुड़े रहने का मौका प्राप्त हो रहा है।
उन्होंने स्कल्पचर पार्क में भाग ले रहे सभी ‘गैलरिस्ट’,‘आर्टिस्ट’ और
बीकानेर हाउस की टीम को बधाई देते हुए उम्मीद जताई कि वे विरासत को संवारने
एवं बढ़ाने में कोई कमी नहीं रखेंगे तथा इसी प्रकार नई पहल करते रहेंगे।
जेपीसी की मांग को लेकर विपक्षी दलों का प्रदर्शन
ममता ने लगाया मोदी सरकार पर तानाशाही का आरोप, 29-30 मार्च को देगी धरना
राइट टू हेल्थ बिल : डॉक्टरों की पुलिस से दूसरे दिन भी झड़प, पुलिस ने पानी की बौछारों से किया डॉक्टरों का इलाज
Daily Horoscope