जयपुर, । केंद्रीय कपड़ा और रेल राज्य मंत्री दर्शना जरदोश ने आज बुनकर सेवा केंद्र, जयपुर का दौरा किया। तपन शर्मा, उप निदेशक, बुनकर सेवा केंद्र, जयपुर ने उन्हें कार्यालय परिसर और डिजाइन रिसोर्स सेंटर का दौरा कराया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
केंद्रीय कपड़ा और रेल राज्य मंत्री दर्शना जरदोश ने डब्ल्यूएससी जयपुर द्वारा हथकरघा के क्षेत्र में की गई पहल और हथकरघा बुनकरों और हस्तशिल्प कारीगरों के योगदान की भी सराहना की। इसके अलावा डिजाइन रिसोर्स सेंटर में किए गए कार्य, प्रशिक्षुओं और बुनकरों के कार्य को सराहा और विविध हथकरघा उत्पादों को बाजार से जोड़ने का सुझाव दिया और साथ ही साथ सरकार द्वारा चलाए जा रही योजनाओं के बारे में अवगत कराया। आयोजन के दौरान केंद्रीय मंत्री द्वारा हस्तशिल्प कारीगरों को कारीगर कार्ड और राष्ट्रीय योग्यता प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए । कारीगरों व बुनकरो द्वारा अपनी समस्याएँ सांझा की गई और केंद्रीय मंत्री द्वारा उनके निवारण का आश्वाशन दिया । केंद्रीय मंत्री व अतिथियों को डब्ल्यूएससी, जयपुर, एचएससी, जयपुर और राजस्थान राज्य के बुनकरों द्वारा प्रस्तुत अद्वितीय हथकरघा उत्पादों से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री को बुनकर सेवा केंद्र, जयपुर की गतिविधियों के बारे में उप निदेशक द्वारा अवगत कराया गया। उप निदेशक, बुनकर सेवा केंद्र, जयपुर ने हथकरघा बुनकरों के लिए चलाई जा रही भारत सरकार की विभिन्न योजनाएं और आम लोगों व युवाओं के बीच हथकरघा के बारे में जागरूकता के लिए डब्ल्यूएससी जयपुर द्वारा किए गए प्रयासों व ऑप्टिक फाइबर, रेज़िन, बांस, जूट, रेमी, हथकरघा डेनिम - अतिबाना, आंवा साड़ी, गंगरोनी तोता प्रेरित साड़ी, नव विकसित रजवाड़ी कोटा डोरिया साड़ी आदि से बने अभिनव विविध हथकरघा उत्पादों पर प्रस्तुति दी ।
कार्यक्रम में 100 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिसमें हस्तशिल्प सेवा केंद्र (जयपुर) के अधिकारी, हथकरघा बुनकर, हस्तशिल्प कारीगर और छात्र शामिल थे। बुनकरों/कारीगरों और समर्थ डिजाइन प्रशिक्षुओं ने उनके द्वारा विकसित हथकरघा उत्पादों के विषय में विस्तृत जानकारी दी । कार्यक्र्म के दौरान हथकरघा बुनकरों व कारीगरों द्वारा शिल्प प्रदर्शनी लगाई गई।
राहुल गांधी को 22 अप्रैल तक खाली करना होगा सरकारी आवास
खास खबर डॉट कॉम : टॉप हैडलाइंस
माफिया से नेता बने अतीक, भाई अशरफ व तीसरा आरोपी फरहान नैनी जेल में, उमेश पाल अपहरण कांड में कल कोर्ट में पेशी
Daily Horoscope