जयपुर। सांगानेर सदर थाना इलाके में बाइक को बचाने के चक्कर में सोमवार सुबह बक्सावाला में एक पिकअप बेकाबू होकर पलट गई। हादसे में पिकअप सवार डेढ दर्जन मजदूर घायल हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को बाहर निकाल कर अस्पताल में भर्ती करवाया। पुलिस के अनुसार हादसा सुबह करीब आठ बजे हुआ था। जहां मजदूरों को लेकर वाटिका की तरफ जा रही पिकअप बक्सावाला में बाइक को बचाने के चक्कर में पलट गई। हादसे में पिकअप सवार करीब डेढ दर्जन मजदूर घायल हो गए। घायलों में आधा दर्जन महिलाएं भी शामिल हैं। हादसे के बाद घटना स्थल पर चीख पुकार मच गई।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जांच अधिकारी एसआई ओमप्रकाश ने बताया कि पिकअप बाइक सवार को बचाने के चक्कर में पलटी थी। हादसा बक्सावाला में सरकारी स्कूल के पास हुआ है। पिकअप में करीब 20 से अधिक मजदूर सवार थे जो कि छत डालने के लिए वाटिका की तरफ जा रहे थे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने की मुलाकात
प्रियंका गांधी ने अमित शाह से की मुलाकात, वायनाड के लिए वित्तीय सहायता की मांग
राहुल और प्रियंका गांधी निषेधाज्ञा तोड़ने के लिए आतुर हैं : दिनेश प्रताप सिंह
Daily Horoscope