जयपुर । प्रदेश के अलवर जिले में खनन माफिया अवैध तरीके से खनन कार्य जोरों से कर रहा है। राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र में विधायक बनवारी लाल सिंघल के प्रश्न के जवाब में खान विभाग ने बताया है कि अलवर जिले में गत 4 वर्षों में अवैध खनन के कुल 3733 प्रकरण बनाये गये हैं।
इस प्रकरणों में कुल 88 अपराधियों को सजा सुनाई गई। विधान सभा क्षेत्र अलवर शहर में 19, अलवर ग्रामीण में 03, किशनगढबास में 01, बहरोड में 23, बानसूर में 11, मूण्डावर में 16 व रामगढ में 15 अपराधियों को संबंधित न्यायालय द्वारा सजा सुनाई गई है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सदन में यह भी जानकारी दी गई है कि राज्य सरकार द्वारा अलवर जिले सहित प्रदेश में अवैध खनन की रोकथाम के लिए प्रभावी कदम उठाये गये हैं। प्रदेश में अवैध खनन को रोकने के लिए खान, वन, राजस्व विभाग द्वारा राज्य पुलिस के साथ समय-समय पर जांच की जाती है एवं जिस क्षेत्र में भी अवैध खनन की शिकायत प्राप्त होती है, उस पर तुरन्त कार्यवाही की जाती है।
राज्य सरकार द्वारा प्रत्येक जिले में जिला कलक्टर की अध्यक्षता में खान विभाग, पुलिस विभाग, वन विभाग एवं राजस्व विभाग की कमेटी बना रखी है, जिनके द्वारा संयुक्त रूप से जांच की जाती है। अवैध खनन पर प्रभावी नियंत्रण के लिए आर.ए.सी. की 7 कम्पनियों के तहत 696 जवान भी लगाये गये हैं। अलवर जिले में अवैध खनन के संवेदनशील वन क्षेत्रों को चिन्हित कर अब तक 28465 रनिंग मीटर पक्की दीवार बनाई जाकर खनन के रास्तों को अवरूद्ध किया गया है।
एग्जिट पोल : हरियाणा में इस बार सत्ता परिवर्तन के संकेत, सभी एग्जिट पोल में कांग्रेस आगे
संदिग्ध विस्फोटक मिलने से जम्मू में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी
सुप्रीम कोर्ट ने चुनावी बॉन्ड फैसले के खिलाफ समीक्षा याचिका की खारिज
Daily Horoscope