चूरू । रतन नगर थाना पुलिस ने शनिवार को नेशनल 52 स्थित ऊंटवालिया चौराहा पर नाकाबंदी में केले से भरे एक ट्रक में 4 क्विंटल 25 किलो डोडा पोस्त छिपा कर ले जाते हरियाणा के फतेहाबाद निवासी दो तस्करों गगनदीप सिंह पुत्र मेजर सिंह एवं बलविंदर सिंह पुत्र जगतार सिंह को गिरफ्तार किया है। जब्त किये गये डोडा पोस्त की बाजार कीमत करीब 20 लाख रुपए हैं।
चुरु एसपी दिगंत आनंद ने बताया कि आईजी बीकानेर द्वारा अवैध नशे के खिलाफ चलाये जा रहे ऑपरेशन प्रहार के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेंद्र फौजदार के निर्देशन एवं सीओ ममता सारस्वत के सुपरविजन में लगातार कार्रवाईया की जा रही है। इसी क्रम में शनिवार को थाना अधिकारी रतन नगर सुरेंद्र कुमार के नेतृत्व में थाना पुलिस की टीम ने नेशनल हाईवे 52 स्थित ऊंटवालिया चौराया पर नाकाबंदी में यह कार्रवाई की है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
नाकाबंदी में लगी थाना पुलिस की टीम ने शनिवार अल सुबह एक ट्रक को रोक तलाशी ली तो केले के फल के नीचे अवैध डोडा चूरा छुपाया हुआ था। ट्रक सवार तस्कर गगनदीप व बलविंदर सिंह को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया। जिन्होंने प्रारंभिक पूछताछ में मध्य प्रदेश से तस्करी कर डोडा पोस्त हरियाणा ले जाना बताया है। यह लोग कब से तस्करी कर रहे हैं व इनके पहले के आपराधिक रिकॉर्ड के बारे में जांच की जा रही है। कार्रवाई करने वाली टीम को पुरस्कृत किया जाएगा। इस पूरी कार्रवाई में हेड कांस्टेबल हरि दान का विशेष योगदान रहा।
हरियाणा के 7 एग्जिट पोल में कांग्रेस की सरकार, बीजेपी की हार का अनुमान , यहां देखें
ठाणे में बोले मोदी : अगर हम बंटेंगे तो बांटने वाले महफिल सजाएंगे
कर्नाटक के मंत्री सीएम की कुर्सी के लिए खुद को तैयार करने की कर रहे हैं कोशिश - भाजपा
Daily Horoscope