जयपुर। राजस्थान में सर्दी हवाओं के साथ कोहरा भी छाया हुआ है। यह कोहरा अब जान लेवा साबित हो रहा है। मंगलवार सुबह घने कोहरे में जोधपुर हाइवे पर जैसलमेर से 30 किलोमीटर पहले बस और स्कॉर्पियो में टक्कर हो गई। इसके बाद पीछे से आई एक और बस दुर्घटनाग्रस्त वाहनों से भिड़ गई। हादसे में स्कॉर्पियो सवार 2 लाेगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बस सवार 4 घायल हो गए। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह एक बस जोधपुर से जैसलमेर की ओर आ रही थी। भोजका के पास बस ने स्कॉर्पियो के टक्कर मार दी। घने कोहरे के कारण सड़क पर कुछ मीटर तक ही साफ दिखाई दे रहा था। दोनों वाहनों की टक्कर के बाद जैसलमेर की तरफ से आ रही एक अन्य बस भी इन वाहनों से आकर भिड़ गई । हादसे के बाद दोनों बस पलट गईं। जबकि स्कॉर्पियो बुरी तरह से पिचक गई। स्कॉर्पियों में सवार 2 लोगों की घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। दोनों बसों के पलटने से यात्री अंदर ही फंस गए। सभी घायलों को जैसलमेर भेजा गया गया है।
भाजपा का मिशन दक्षिण भारत - पीएम मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा ने संभाला मोर्चा
गोवा देश की स्टार्टअप सफलता की कहानी में योगदान देने के लिए तैयार: सीएम सावंत
दिल्ली पुलिस आयुक्त के नाम पर वकील को धमकी देने वाले व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
Daily Horoscope