- दस बीघा सरकारी भूमि को कराया अतिक्रमण मुक्त
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जयपुर। जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा जोन-13 में निजी खातेदारी की करीब 09 बीघा कृषि भूमि पर 02 नवीन अवैध कॉलोनियों को प्रारंभिक स्तर पर ही पूर्णतः ध्वस्त किया गया। जोन-02 में ग्राम बनतलाव आमेर में जेडीए स्वामित्व की करीब 10 बीघा बेषकीमती सरकारी भूमि को कब्जा-अतिक्रमण मुक्त करवाया गया।
मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन महेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि जोन-13 के क्षेत्राधिकार में अवस्थित ग्राम मानसर खेढी जिला जयपुर में करीब 03 बीघा निजी खातेदारी कृषि भूमि पर जेडीए की बिना स्वीकृति-अनुमोदन के एवं बिना भू रूपान्तरण करवायें भूमि को समतल कर के नाम से विगत दिवसों में मौका पाकर रातों-रात बनाई गई मिट्टी-ग्रेवल सड़कें, बाउन्ड्रीवाल व अन्य अवैध निर्माण कर नवीन अवैध कॉलोनी बसाने की सूचना प्राप्त होते ही प्रारंभिक स्तर पर ही आज जोन-13 के राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा जेसीबी मषीन व मजदूरों की सहायता से ध्वस्त किया जाकर नवीन अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयास को विफल किया गया। संबंधित से जेडीए के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही का नियमानुसार खर्चा-वसूली की कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी
जेडीए द्वारा जोन-13 के क्षेत्राधिकार में अवस्थित मानसर खेढी इसरा गांव जिला जयपुर में करीब 06 बीघा निजी खातेदारी कृषि भूमि पर जेडीए की बिना स्वीकृति-अनुमोदन के एवं बिना भू रूपान्तरण करवायें भूमि को समतल कर के नाम से विगत दिवसों में मौका पाकर रातों-रात बनाई गई मिट्टी-ग्रेवल सड़कें, व अन्य अवैध निर्माण कर नवीन अवैध कॉलोनी बसाने की सूचना प्राप्त होते ही प्रारंभिक स्तर पर ही आज जोन-13 के राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा जेसीबी मषीन व मजदूरों की सहायता से ध्वस्त किया जाकर नवीन अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयास को विफल किया गया।
संबंधित से जेडीए के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही का नियमानुसार खर्चा-वसूली की कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। उक्त कार्यवाहियां प्रवर्तन अधिकारी जोन-13 तथा प्राधिकरण में उपलब्ध जाप्ते, लेबर गार्ड एवं जोन में पदस्थापित राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा सम्पादित की गई।
इसी प्रकार जोन-02 के क्षेत्राधिकार में अवस्थित ग्राम बनतलाव आमेर मोती कुआ पुरानी छतरी पहाड़ की तलहटी के पास जिला जयपुर में खसरा नम्बर-1036, 1040, 1046/8920, 1035 जेडीए स्वामित्व की करीब 10 बीघा बेषकीमती सरकारी भूमि पर कब्जा-अतिक्रमण कर अवैध रूप से नींव खोदकर बनाए गए डण्डे, पत्थर डाल कर तारबंदी कर अतिक्रमण किये जाने की षिकायत प्राप्त होने पर उपायुक्त जोन कार्यालय से अतिक्रमण प्रोफार्मा रिपोर्ट प्राप्त कर पूर्व में नोटिस जारी किये जाकर अतिक्रमणकताओं को अतिक्रमण हटाने हेतु पाबंद किया गया था, परन्तु अतिक्रमणकर्ताओं द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाने पर आज जोन-02 के राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा जेसीबी मषीन व मजदूरों की सहायता से ध्वस्त कर हटवाया जाकर जेडीए स्वामित्व की बेषकीमती सरकारी भूमि को कब्जा-अतिक्रमण मुक्त करवाया गया।
जविप्रा स्वामित्व की सरकारी भूमि-पार्क पर अवैध कब्जे-अतिक्रमण करने के संबंध में संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही बाबत् उक्त सरकारी भूमि को संरक्षित व सदुपयोंग करने के संबंध में उपायुक्त जोन-02 को पत्र लिखा गया है। उक्त कार्यवाहियां उप नियंत्रक प्रवर्तन-प्रथम व द्वितीय, प्रवर्तन अधिकारी जोन-02 तथा पुलिस लाईन से प्राप्त अतिरिक्त पुलिस बल, स्थानय पुलिस थाना आमेर का जा्रप्ता व प्राधिकरण में उपलब्ध जाप्ते, लेबर गार्ड एवं जोन में पदस्थापित राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा सम्पादित की गई।
लेबनान में पेजर के बाद वॉकी-टॉकी में ब्लास्ट, 9 मौतें, 300 घायल : हिजबुल्लाह के जनाजे में भी हुआ धमाका
'वन नेशन-वन इलेक्शन' को कांग्रेस नेताओं ने बताया शिगूफा, कहा- व्यवहारिक नहीं
पवन खेड़ा ने राहुल गांधी को मिल रही धमकियों पर भाजपा के शीर्ष नेतृत्व की चुप्पी पर उठाए सवाल
Daily Horoscope