• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

मोदी मॉडल पर दो मुख्यमंत्री- गहलोत ने अपनाया मोदी की छवि और विकास मॉडल, योगी ने माफियाराज के खात्मे का उठाया बीड़ा

Two Chief Ministers on Modi Model: Gehlot adopted Modis image and development model, Yogi took the initiative to end Mafiaraj - Jaipur News in Hindi

जयपुर। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मॉडल को अब दूसरे नेता भी अपनाने लगे हैं। गुजरात के मुख्यमंत्री के तौर पर जो काम नरेंद्र मोदी ने किया था। अब वो ही काम अब दो प्रमुख राज्यों के मुख्यमंत्री कर रहे हैं। ये दोनों मुख्यमंत्री देश में चर्चित भी हो रहे हैं। हम बात कर रहे हैं राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की। आइए, जानते हैं इन दोनों नेताओं ने मोदी का कौन-सा मॉडल अपनाया है। इन दोनों नेताओं के मॉडल का समझने के लिए पहले गुजरात के मुख्यमंत्री के तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कामकाज को समझना होगा। वर्ष 2002 के दौरान गुजरात के गोधरा में कार सेवकों के जलाए जाने और उसके बाद हुए दंगों की वजह से नरेंद्र मोदी चर्चा में आए। खास बात यह रही कि नरेंद्र मोदी ने गुजरात के उस काले अध्याय पर कुछ भी बोलना स्वीकार नहीं किया। बतौर हिंदुत्व का चेहरा बने नरेंद्र मोदी ने कभी इस मुद्दे पर कोई जवाब नहीं दिया। लेकिन, अन्य नेताओं और हिंदू संगठनों के उग्र प्रदर्शन या हिंसा पर भी चुप रहे। आज भी चुप रहते हैं। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो प्रमुख काम किए। पहला गुजरात के विकास कार्यों को इतना प्रचारित किया कि देशभर में गुजरात विकास का मॉडल बन गया। इस दरम्यां गृहमंत्री अमित शाह की मदद से माफियाराज को खत्म करने का बीड़ा उठाया। इसमें सोहराबुद्दीन, तुलसी प्रजापति और अक्षरधाम मंदिर पर हमला करने वाले आतंकियों के एनकाउंटर प्रमुख थे।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कैसे मोदी मॉडल को अपना रहे हैं:

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरह ही अपनी छवि को चमकाने में लगे हैं। अपनी योजनाओं का जमकर प्रचार-प्रसार करके राजस्थान को मॉडल स्टेट बनाने पर जोर दे रहे हैं। फोटो और वीडियो कैमरे की फ्रेम में अब सिर्फ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ही दिखाई देते हैं। प्रेस कांफ्रेंस में भी एक ही कुर्सी लगाई जाती है ताकि कोई दूसरा चेहरा सामने नहीं आए। राजस्थान में भले ही एनकाउंटर नहीं हुए हों। लेकिन, पुलिस ने पहली बार बदमाशों के खिलाफ बड़ा अभियान चलाकर हजारों की संख्या में लोगों पकड़ा है। इनमें कई बदमाशों को पाबंद किया गया और ज्यादातर को जेल में डाल दिया गया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अलग बात है वो यह है कि वे खुद पर लग रहे आरोपों का मुखरता से जवाब देते हैं। यही नहीं गुजरात का मुख्यमंत्री बनने से पहले और बाद मे नरेंद्र मोदी के अधिकांश नेता विरोधी रहे, जिनकों को उन्होंने पीछे छोड़ दिया और सामने से हटा दिया। वही काम मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी किया और कर रहे हैं।
आतंकियों औऱ माफिया के एनकाउंटर से लोकप्रिय हो रहे हैं योगी आदित्यनाथः
अब बात करते हैं यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की। बतौर सांसद रहते हुए मुखर वक्ता के रूप में हिंदुत्व का चेहरा वो पहले भी थे। लेकिन तब उनका इतने चर्चित नहीं हुए। जितने चर्चित वे यूपी में हो रहे एनकाउंटर व बुलडोजर की वजह से हो रहे हैं। गुजरात में सोहराबुद्दीन, तुलसी प्रजापति और अक्षरधाम पर हमला करने वाले आतंकियों के एनकाउंटर से जिस तरह से मोदी पॉपुलर हुए थे। उसी तरह योगी भी पॉपुलर हो रहे हैं। इसमें खास बात यह है कि मुस्लिमों के एनकाउंटर को मीडिया के माध्यम से ज्यादा प्रसारित किया जा रहा है। यही वजह है कि बड़ी आबादी में मोदी के बाद योगी ही हिंदुत्व का बड़ा चेहरा बनकर उभर रहे हैं। उनके समर्थक अब योगी के प्रधानमंत्री बनने का भी सपना देख रहे हैं। ऐसा नहीं है, योगी एनकाउंटर के साथ अपने विकास के मॉडल को भी आगे बढ़ा रहे हैं। हालांकि उन्हें अभी इसमें उन्हें बड़ी सफलता हाथ नहीं लगी है। यहां योगी और मोदी में जो फर्क नजर आ रहा है वो यह है कि गुजरात में मुख्यमंत्री रहते हुए नरेंद्र मोदी के सामने कोई विपक्ष का चेहरा नहीं था। अहमद पटेल नेता थे, लेकिन वे गुजरात से ज्यादा दिल्ली में व्यस्त रहते थे। इसमें भी मोदी की कूटनीति चालें शामिल थीं। इस वक्त योगी के सामने यूपी में विपक्ष के रूप में अखिलेश यादव, मायावती, कांग्रेस पार्टी प्रमुख हैं।
बहरहाल अब तमाम नेता खुद को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरह ही पॉपुलर करना चाहते हैं। यही वजह है कि विधायकों से लेकर सांसदों, मंत्रियों ने सोशल मीडिया के जरिये लोगों से संवाद कायम कर रखा है। डिजिटल तकनीक के जरिये अपनी छवि को चमकाने के लिए ये नेता खूब धन भी खर्च रहे हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Two Chief Ministers on Modi Model: Gehlot adopted Modis image and development model, Yogi took the initiative to end Mafiaraj
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: narendra modi, chief minister, gujarat, ashok gehlot, yogi adityanath, model, adopted, popular, rajasthan, up, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved