• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

PCPNDT का डिकॉय शतक : फर्जी भ्रूण लिंग परीक्षण करते आगरा से 2 गिरफ्तार

Two arrested from Agra while doing fake embryo gender test - Jaipur News in Hindi

जयपुर। अध्यक्ष राज्य समुचित प्राधिकारी पीसीपीएनडीटी एवं मिशन निदेशक एनएचएम नवीन जैन के निर्देशन में राज्य पीसीपीएनडीटी ने उत्तरप्रदेश के आगरा में 10वें इंटरस्टेट डिकाय आपरेशन के साथ ही अब तक का 100वां डिकाय आपरेशन कर लिया है। टीम ने इस कार्यवाही में शुक्रवार को आगरा स्थित मैक्स डायनोस्टिग एंड पैथोलाजी सेंटर पर फर्जी तरीके से भ्रूण लिंग परीक्षण करते हुये सेंटर संचालक अजय उपाध्याय एवं अन्य सहयोगी महिला प्रीति कुलश्रेष्ठ को गिरफ्तार कर लिया है, साथ ही उनके कब्जे से दो फीटल डॉप्लर व एक कंप्यूटर का मॉनिटर व 20 हजार रुपये की राशि मौके पर बरामद की गई है।

उल्लेखनीय है कि पीसीपीएनटीडी एक्ट के निर्धारित प्रावधानों के अनुसार इस शतकीय डिकाय से पूर्व 26 अन्तर्राज्यीय सहित कुल 99 डिकाय आपरेशन किये जा चुके थे। उत्तरप्रदेश में अब तक कुल 9, गुजरात में 7, दिल्ली में 1, हरियाणा में 3 एवं पंजाब में 3 सहित कुल 26 इंटरस्टेट डिकाय कार्यवाही की गयी थी। इस शतकीय कार्यवाही को मिलाकर अब कुल 100 डिकाय आपरेशन हो चुके हैं।

चिकित्सा मंत्री ने दी बधाई
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री कालीचरण सराफ एवं चिकित्सा राज्य मंत्री बंशीधर खंडेला ने प्रदेश में पीसीपीएनडीटी एक्ट की प्रभीवी तरीके से पालना एवं इस 100वें डिकाय आपरेशन पर मिशन निदेशक एवं पीसीपीएनडीटी टीम को बधाई दी है।

उत्तरप्रदेश में 10वां डिकाय आपरेशन
जैन ने बताया कि मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर इस 10वें डिकाय की सफल क्रियान्विति हेतु व्यापक रणनीति तैयार की गयी। आगरा के मैक्स डायनोस्टिग एंड पैथोलाजी संचालक अजय ने डिकाय गर्भवती महिला को सेंटर पर बुलाया। वहां कुर्सी पर एक सामान्य मानिटर रखा हुआ था एवं उस पर तौलिया रखी हुयी थी। आरोपी अजय एवं प्रीति ने बच्चों की ह्रदय धड़कन की जांच में काम में आऩे वाले फीटल डाप्लर से फर्जी तरीके से डिकाय गर्भवती महिला की जांच की एवं भ्रूण के लिंग की झूठी जानकारी दी।

इशारा मिलते ही टीम ने सेंटर के संचालक अजय उपाध्याय पुत्र बसंतलाल निवासी विकास कॉलोनी, सिकन्दरा रोड, आगरा व प्रीति पुत्री शशि कुलश्रेष्ठ निवासी अवधपुरी बोदला, पुष्पांजलि फेज 3, आगरा को गिरफ्तार कर लिया। टीम में पुलिस निरीक्षक सीताराम, हैड कांस्टेबल डालचंद, जिला पीसीपीएनडीटी भरतपुर के समन्वयक प्रवीण चौधरी, दौसा के मुनेंद्र शर्मा, अलवर के गफूर खान, धौलपुर के पंकज शुक्ला, कॉन्स्टेबल विजयपाल शेखावत व लालूराम मीना व दौसा आईडीएसपी के अमित राठौड़ शामिल थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Two arrested from Agra while doing fake embryo gender test
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: two arrested from agra, fake embryo gender test, jaipurnews, rajasthan news, hindi news, crime news, rajasthan crime news, अध्यक्ष राज्य समुचित प्राधिकारी, पीसीपीएनडीटी एवं मिशन निदेशक एनएचएम, नवीन जैन, पीसीपीएनडीटी, news in hindi, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved