जयपुर । टीवीएस मोटर कंपनी ने जयपुर में बुधवार को टीवीएस एक्सएल 100 कम्फर्ट आई टचस्टार्ट वेरिएंट को लॉन्च किया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस दौरान आयोजित प्रेस वार्ता में टीवीएस मोटर कंपनी के प्रेसीडेंट युटिलिटी प्रॉड्क्स एस वैद्यनाथन ने कहा कि पिछले कई सालों से टीवीएस एक्सल ब्रांड उपभोक्ताओं को संतोषजनक सेवाएं देने में कामयाब रहा है। इसके चलते उपभोक्ताओं की संख्या 1.25 करोड़ के आंकड़े को पार कर गई है। उन्होंने बताया कि अब यह नया टीवीएस एक्सल 100 कम्फर्ट मोबाइल फोन चार्ज करने की सुविधा, मोटरसाइकिल जैसा फ्रंट हाइड्रॉलिक सस्पेंशन, 16 इंच के पहियों के साथ अन्य सुविधाओं से लैस है।
नए लॉन्च किए गए टीवीएस एक्सल 100 कम्फर्ट आई टच स्टार्ट की की शुरूआती कीम एक्स शोरूम 40 हजार 143 रुपये है और स्टैंडर्ड मानको पर माइलेज 60 किमी प्रति लीटर है।
पोर्श ने भारत में लॉन्च की कैने कूप, कीमत 1.31 करोड़ रुपए
मर्सिडीज बेंज की कीमतों में अगले साल होगा इजाफा
Toyota की कारों पर भारी डिस्काउंट, 1.50 लाख की छूट के साथ अवलेबल है Corolla Altis
Daily Horoscope