जयपुर। फिल्म पद्मावती को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। विवाद के चलते दिसंबर में यह फिल्म रिलीज नहीं हो पाई। राजपूत समाज की ओर से लगातार विरोध के चलते फिल्मकार संजय लीला भंसाली ने उसकी रिलीजिंग डेट को अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सेंसर बोर्ड की ओर से दिए सुझाव के बाद फिल्मकार भसंाली ने फिल्म के नाम और साॅग बदलने पर अपनी रजामंदी जता दी। बावजूद इसके करणी ने इस फिल्म को बिल्कुल बैन किए जाने की मांग की है। शुक्रवार को श्री राजपूत करणी सेना के संस्थापक लोकेंद्र सिंह कालवी ने जयपुर स्थित राजपूत भवन में एक प्रेसवार्ता करते हुए किसी भी सूरत में फिल्म को रिलीज नहीं होने देने की धमकी दी है। कालवी ने कहा है कि देश ही नहीं पूरी दुनियाभर में इस फिल्म को रिलीज नहीं होने देेंगे। उन्होंने कहा है कि राजपूत समाज फिल्म पद्मावती के पूर्ण प्रतिबंध पर अडिग है, भले ही उसमें फेरबदल किया गया हो।
लोकेंद्र सिंह कालवी ने कहा है कि 27 जनवरी को चित्तौड़गढ़ में महाकुंभ आयोजित किए जाएगा। राजपूत करणी सेना ने इस महाकुंभ मेें देशभर के राजपूत समाज बंधुओं को आमंत्रित किया है। पद्मावती के मान सम्मान की रक्षा का संकल्प लेने के लिए पूरे समाज का आह्वान किया है।
श्रीराजपूत करणी सेना के प्रदेशध्यक्ष महिपाल मकराना ने कहा कि हमारी वजह से फिल्म की टीआरपी बढ़ी है। लेकिन अब हम ही चांदी का जूता मारेंगे। उन्होंने कहा कि फिल्मकार संजय लीला भंसाली विवाद छेड़ कर फिल्म के से करोड़ों रूपये कमाना चाहते है। लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे। करोड़ों रूपये कमाने की आड़ में हम पद्मावती के मान सम्मान को क्षति नहीं पहुंचने देंगे।
राष्ट्रीय बालिका दिवस पर पीएम मोदी ने किया देश की बेटियों को सलाम
लालू प्रसाद जल्द स्वस्थ हों, मेरी शुभकामना है : नीतीश
BJP ने बंगाल में जय श्रीराम नारे के चक्रव्यूह में ममता को फिर उलझाया?
Daily Horoscope