• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 5

देश में और राजस्थान में राहुल गांधी के नेतृत्व में लड़ा जाएगा चुनाव

जयपुर। राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी अविनाश पांडे ने दावा किया है कि राजस्थान में कांग्रेस पार्टी मजबूत स्थिति में है और आगामी विधानसभा चुनाव में दो सौ प्रतिशत बहुमत के साथ चुनाव जीतेगी। रविवार को पीसीसी में सभी कांग्रेस विधायकों, पार्टी पदाधिकारियों, जिलाध्यक्षों की संयुक्त की बैठक लेने के बाद उन्होंने कहा कि देश में और राजस्थान में सिर्फ कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ा जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि राजस्थान कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट को हटाने की बात सिर्फ अफवाह है, राजस्थान में पार्टी नेतृत्व का चेहरा नहीं बदला जाएगा। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं को कांग्रेस का झंडा और सोनिया गांधी और राहुल गांधी के नेतृत्व के नारे की गूंज उठाने की नसीहत दी गई है। उन्होंने कहा कि राजस्थान की जनता जो 2013 में गलती कर चुकी है, वो इस बार नहीं दोहराएगी। पार्टी संगठन को मजबूत बनाने के लिए सदस्यता अभियान पर जोर रहेगा, साथ ही बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं को सक्रिय किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पार्टी पदाधिकारियों के अलावा अग्रिम संगठनों और प्रकोष्ठों को भी सक्रिय किया जाएगा। बैठक के बाद पीसीसी चीफ सचिन पायलट ने कहा कि भले ही वसुंधरा सरकार ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर 180 सीटें जीतने का नारा दिया हो, लेकिन यह नारा सिर्फ एक जुमला है। आगामी विधानसभा चुनाव में सिर्फ कांग्रेस पार्टी ही बहुमत के साथ सरकार बनायेगी। वहीं इससे पहले बैठक में कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे ने दो टूक शब्दों में कहा कि परस्पर मतभेद भुलाकर संगठन की एकता के लिए काम करने का वक्त है। प्रदेश मुख्यालय पर आयोजित इस बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, सीपी जोशी, कई पूर्व मंत्रियों समेत प्रदेश इकाई के पदाधिकारी एवं अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद थे। बैठक में पाण्डे ने पदाधिकारियों से राजस्थान के बारे में फीडबैक लिया और अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए संभावित मुद्दों पर चर्चा की।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Elections will be fought in the country and in the leadership of Rahul Gandhi in Rajasthan
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: tried, reviving, congress in jaipur, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, sachin pilot, awniash pandey, ex cm ashok gahlot, rajasthan congress, jaipur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved