|
जयपुर। जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री बाबूलाल खराडी ने सोमवार को सिरोही जिले की पंचायत समिति पिंडवाड़ा की ग्राम पंचायत आपरी खेडा एवं मालप के नवीन ग्राम पंचायत भवन का लोकार्पण किया। उन्होंने लोकार्पण समारोह में संबोधित करते हुए क्षेत्र के सर्वांगीण विकास का भरोसा दिलाया तथा आदिवासी छात्रावास में बालिकाओं की संख्या में वृद्धि के लिए स्वीकृति जारी करवाने का आश्वासन भी दिया। उन्होंने छात्रावास एवं विद्यालय भवन के विकास की बात भी कही।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए सांसद लुम्बाराम चौधरी ने विभिन्न सरकारी योजनाओं एवं उनकी पात्रता आदि के बारे में जानकारी दी तथा बताया कि लाभार्थियों के खाते में राशि सीधे जमा हो रही है। जो कि जनकल्याण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
विधायक समाराम गरासिया ने बालिका शिक्षा पर जोर देने की बात करते हुए आमजन के सहयोग के लिए सदैव तत्पर रहने का भरोसा दिलाया।
छात्रावास का किया अवलोकन
जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने राजकीय जनजाति बालिका छात्रावास सिरोही जिले के आपरीखेडा का अवलोकन किया। उन्होंने छात्रावास में सीएसआर से करवाएं गये कार्यों कका अवलोकन कर जानकारी ली। लोकार्पण समारोह में जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं ग्रामीण उपस्थित थे।
दिल्ली चुनाव में हार से सबक ले कांग्रेस और 'आप', मिलकर लड़ते तो नतीजा कुछ और होता
'डबल डेटिंग' करने वाली कांग्रेस दिल्ली चुनाव में खाता नहीं खोल पाई : अनुराग ठाकुर
मिल्कीपुर उपचुनाव में अपनी शर्मनाक हार पर सपा जनता को जवाब दे : मायावती
Daily Horoscope