• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

आदि महोत्सव- युवतियों को भा रही आदिवासी ज्वैलरी और इको फ्रैण्डली उत्पाद

Tribal jewelery and eco-friendly products liked by young women in Adi Mahotsav - Jaipur News in Hindi

जयपुर। जवाहर कला केन्द्र के शिल्पग्राम पर 1 दिसंबर से चल रहे आदिमहोत्सव में प्रदर्शित उत्पाद जयपुरराइट्स को भा रहे हैं। आदि महोत्सव में राजस्थान सहित 23 राज्योें के 250 से अधिक आर्टिजनों द्वारा स्टॉलों में अपने नायाब उत्पाद प्रदर्शित और बिक्री के लिए उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
ट्राईफैड के क्षेत्रीय प्रबंधक वीरेन्द्र सिंह ने बताया कि केन्द्र सरकार के जनजातीय मंत्रालय के ट्राईफैड द्वारा आयोजित आदि महोत्सव में परिधानों के साथ ही ट्राइबल ज्वैलरी, घास से बने हुए इको फ्रैण्डली वस्तुएं मेले में आने वाली युवतियों को खास आकर्षित कर रही है। टीवी सीरियलोें और फिल्म अभिनेत्रियों द्वारा पहनी जाने वाली डिजाइन की ज्वैलरी, मालाएं, कंठा, परंपरागत हार, मंगलसूत्र, अलग-अलग वैरायटी व डिजाइन के इयरिंग्स और इसी तरह के अन्य आइटम्स नवयुवतियों को बरबस लुभा रहे हैं। आदि महोत्सव में गरम परिधानों की बड़ी रेंज होने के साथ ही सजावटी सामान और महिलाओं के लिए साडि़यों की बड़ी रेंज प्रदर्शित की गई है।
वीरेन्द्र सिंह ने बताया कि आदि महोत्सव में आदिवासी संस्कृति साकार हो रही है। राजस्थान सहित, आसाम, आंध्रप्रदेश, छत्तीसगढ़, चण्डीगढ़, दिल्ली, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, जम्मू एण्ड कश्मीर, झारखण्ड, कर्नाटक, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, उड़ीसा, सिक्किम, तेलंगाना, उत्तराखण्ड, उत्तर प्रदेश, पश्चिमी बंगाल और मणिपुर के आदिवासी आर्टिजन एक से एक नायाब उत्पादों से जयपुरवासियों को रूबरू कराया जा रहा है।
क्षेत्रीय निदेशक सिंह ने बताया कि आदि महोत्सव में प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जा रहा है जिसमें देश के कोने कोने की लोकगीतों, लोकनृत्यों, लोकसंगीत की प्रस्तुतियां दी जा रही है। आदि महोत्सव का एक आकर्षण मध्यप्रदेश के नाड़ी वैद्य द्वारा जड़ी-बुटियों और च्यवनप्राश व अन्य रसायन भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं। आदि महोत्सव 15 दिसम्बर तक जेकेके में प्रातः 11 बजे से रात्रि 9 बजे तक जारी रहेगा। प्रदर्शनी में प्रवेश निःशुल्क है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Tribal jewelery and eco-friendly products liked by young women in Adi Mahotsav
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: adi mahotsav, jawahar kala kendra, jkk, adivasi jewelery, eco friendly products, trifed, virendra singh, rajasthan news, jaipur news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved