जयपुर। विश्व आदिवासी दिवस के उपलक्ष्य पर कला प्रेमियों को आदिवासी संस्कृति से रूबरू होने का अवसर मिलेगा। शुक्रवार, 9 अगस्त को जवाहर कला केन्द्र में आदिवासी महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। अतुल्य अगस्त के अंतर्गत होने वाले महोत्सव में आदिवासी अंचलों से आने वाले कलाकार विभिन्न कला विधाओं की प्रस्तुति देंगे। शिल्पग्राम के डूंगरपुर हट पर शाम 4:00 से 6:00 बजे तक पद दंगल गायन, हेला ख्याल गायन, घूमरा नृत्य और आदिवासी गीत गायन की प्रस्तुति होगी। जवाहर कला केन्द्र की अतिरिक्त महानिदेशक प्रियंका जोधावत ने कहा कि आदिवासी संस्कृति का सौंदर्य अनुपम है। ये कला प्रस्तुतियां हमें अपनी जड़ों से जोड़ती है। ग्रामीण क्षेत्र के दृश्य को साकार करने वाले शिल्पग्राम में विभिन्न आदिवासी कलाओं की प्रस्तुति अविस्मरणीय अनुभव प्रदान करेंगी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मणिपुर में बिगड़े हालात के बाद प्रशासन सख्त, पांच दिन के लिए इंटरनेट सेवाएं बंद
यूपी शिक्षक भर्ती प्रकरण : अभ्यर्थियों को न्याय प्रदान करना नहीं चाहती भाजपा : प्रियंका
राहुल गांधी और उनका परिवार सिख समाज से नफरत करता है : मनजिंदर सिंह सिरसा
Daily Horoscope