जयपुर। परिवहन एवं सानिवि मंत्री यूनुस खान ने कहा है कि बेहतर यातायात प्रबन्धन वाले अन्तरराष्ट्रीय एवं देश के अन्य शहरों की यातायात प्रबन्धन प्रणाली का अध्ययन कर जयपुर की यातायात व्यवस्था में सुधार किए जाएंगे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
खान शुक्रवार को यहां सचिवालय में नगरीय परिवहन में सुधार के सम्बन्ध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करने के बाद पत्रकारों को सम्बोधित कर रहे थे। खान ने बताया कि मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे का मानना है कि जनसंख्या वृद्धि और शहर के प्रसार दो देखते हुए जयपुर के यातायात प्रबन्धन में आमूलचूल परिवर्तन की आवश्यकता है। उनके निर्देश पर शुक्रवार को स्वायत्त शासन एवं नगरीय विकास विभाग, जयपुर विकास प्राधिकरण, नगर निगम, आरएसआरटीसी, जेसीटीएल, परिवहन एवं पुलिस अधिकारियों के साथ इस मामले पर आयोजित बैठक में नगरीय यातायात प्रबन्धन के विविध पक्षों पर विस्तार से विचार किया गया।
खान ने बताया कि यूडीएच विभाग के प्रमुख शासन सचिव की अध्यक्षता में इस विषय पर एक समिति बनाई गई है जो अन्य शहरों के व्यवस्थित यातायात प्रबन्धन का अध्ययन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी जिसके आधार पर जयपुर में यातायात प्रबन्धन के लिए रीति नीति का निर्धारण किया जाएगा। खान ने बताया कि मुख्यमंत्री का विशेष फोकस जयपुर में पब्लिक ट्रांसपोर्ट के सुधार पर है। जयपुर में पब्लिक ट्रांसपोर्ट के वाहनों के लिए विशेष मॉडल कण्डीशन, रंग, सीटों की संख्या जैसे मानकों का निर्धारण किया जा सकता है। यात्रियों को सुरक्षित परिवहन के साथ-साथ पेयजल, शौचालय, छाया जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने पर भी जोर रहेगा। नगरीय परिवहन का मामला मूलतः नगरीय विकास विभाग से सम्बन्धित है इसलिए परिवहन विभाग एक सलाहकार की भूमिका में रहेगा।
नगरीय विकास मंत्री श्रीचन्द कृपलानी ने कहा कि जयपुर राजधानी होने के साथ ही इस शहर का पर्यटन की दृष्टि से भी खासा महत्व है। इसके यातायात में इस तरह सुधार किया जाना अपेक्षित है जिससे हर व्यक्ति स्वयं को सुरक्षित महसूस करे। इसकी यातायात समस्याओं एवं उनके समाधान के अध्ययन के लिए स्थानीय स्तर पर एवं अन्य शहरों में भी सर्वेक्षण कराया जा रहा है। कृपलानी ने कहा कि आने वाले दिनों में जयपुर की परिवहन व्यवस्था एक अलग ही रूप में नजर आएगी। कृपलानी ने एक संवाददाता के सवाल के जवाब में बताया कि बीआरटीएस सिस्टम का अध्ययन करने के लिए एक दल गुजरात गया था। जयपुर के बीआरटीएस की कमियों को दूर कर इसे सुधारा जाएगा। नगरीय परिवहन में सुधार के लिए अगली बैठक 30 जनवरी को रखी गई है।
बैठक में एसीएस परिवहन शैलेन्द्र अग्रवाल, जेडीसी वैभव गैलरिया, नगर निगम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवि जैन, पुलिस आयुक्त संजय अग्रवाल, डीसीपी ट्रैफिक लवली कटियार, अपर परिवहन आयुक्त मनीषा अरोड़ा समेत आरएसआरटीसी एवं जेसीटीएल के अन्य अधिकारी शामिल थे।
महाराष्ट्र : एकनाथ शिंदे ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ, देवेंद्र फडणवीस बने डिप्टी सीएम, देखें तस्वीरें
एकनाथ शिंदे को मुख्यमंत्री बनाकर भाजपा ने खेला बड़ा दांव, बढ़ गई उद्धव ठाकरे की मुश्किलें, जानिए कैसे ?
3.59 करोड़ लोग चूल्हा फूंकने को मजबूर, इतने नकली आंसू कैसे बहा लेते हैं प्रधानमंत्री जी? : राहुल गांधी
Daily Horoscope