जयपुर। परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा है कि हर व्यक्ति सप्ताह में एक दिन देश और अपने स्वास्थ्य के लिए निकालकर साइकिल का उपयोग करें तो जयपुर जैसे शहरों में टेफिक की भीड़भाड़, पर्यावरण प्रदूषण और पेट्रोल-डीजल की मंहगाई जैसी समस्याओं का समाधान किया जा सकता है। खाचरियावास शुक्रवार को अपने आवास से स्वयं साइकिल चलाकर विधानसभा पहुंचे।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने कहा कि साइकिल चलाने का आनन्द ही कुछ और है, 22 गोदाम पुलिया को जब उन्होंने साइकिल चलाकर पार किया तो अनुभव हुआ कि यह दमखम वालों का ही काम है। खाचरियावास ने सप्ताह में एक दिन साइकिल से कार्यालय पहुंचने की नई मुहिम शुरू की है। उन्होेंने करीब एक माह पूर्व साइकिल से सचिवालय पहुंचकर पर्यावरण एवं स्वयं के स्वास्थ्य के लिए जागरूक रहने का संदेश दिया था। उनका अनुकरण करते हुए कई लोगों ने साइकिलें खरीदकर उसका उपयोग शुरू कर दिया है।
विधानसभा पहुंचने पर पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने संकल्प लिया है कि सप्ताह में एक दिन सचिवालय या सदन चलने पर विधानसभा साइकिल से आएंगे। आगे एक दिवस पैदल और एक दिन मोटरसाइकिल पर भी आने की उनकी योजना है। खाचरिचास ने कहा कि जब पेट्रोल-डीजल पर 85 प्रतिशत टेक्स हो, गैस महंगी हो, वाहनों से प्रदूषण की समस्या का खतरा हो और पर्यावरण बचाने की बात हो तो सभी को केवल बात करने, जुमलों और नारों से आगे बढ़कर इन समस्याओं के समाधान में सहयोग करना चाहिए।
उन्होने कहा कि जब बड़ी से बड़ी गाड़ियां खरीदने और दिखावे की होड़ लगी हो, तो सभी जिम्मेदार व्यक्तियों, बडे़ बिजनेसमैन, अधिकारी-कर्मचारी, बडे़ लीडर्स को भी कम से कम सप्ताह में एक दिन साइकिल को अपनाकर सकारात्मक संदेश देना चाहिए। खाचरिवास ने कहा कि आने वाले समय में वे शहर की सड़कों पर, चाय की थडियों पर, चर्चा करते नजर आएंगे और जनता की समस्याओं का समाधान जनता की चैपाल से शुरू होगा।
देशभर में दशहरे की धूम : लाल किले में रावण दहन, राष्ट्रपति मुर्मु और PM मोदी ने राम-लक्ष्मण को तिलक किया
जब झारखंड के सीएम ने रावण को 'कुलगुरु' बता पुतला दहन से कर दिया था इनकार
भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी चुनी
Daily Horoscope