• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारियों ने किया अभय कमाण्ड सेंटर का अवलोकन

Trainees IPS officers conducted Abhay Command Center Overview - Jaipur News in Hindi

जयपुर । प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारियों ने पुलिस आयुक्तालय जयपुर में नवनिर्मित अत्याधुनिक “अभय कमाण्ड सेंटर” का अवलोकन किया।
पुलिस कमिश्नर संजय अग्रवाल ने प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारियों को अवलोकन के दौरान कन्ट्रोल रूम की कार्यप्रणाली एवं उपयोगिता के बारे मे जानकारी दी। आमजन की सुरक्षा एवं सहायता के साथ ही महिला सुरक्षा एप्प, महिला गरिमा, पुलिस व्हाट्सएप हेल्पलाइन एवं सीनियर सिटीजन हेल्पलाइन तथा एप के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस कंट्रोल रूम के जरिये अपराध नियंत्रण के साथ-साथ यातायात प्रबंधन में भी मदद मिलेगी।
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (द्वितीय) नितिन दीप ब्लग्गन ने प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारियों को अभय कमाण्ड सेंटर के विभिन्न भागों का भ्रमण करवाया और प्रत्येक भाग के कार्य की जानकारी दी।
पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) गौरव श्रीवास्तव ने बताया कि संपत्ति संबंधी अपराधों की रोकथाम के लिए सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के सहयोग से तैयार किए गए एवं राष्ट्रीय स्तर पर पुरूस्कृत क्राईम हाॅट स्पाॅट एनालिसिस साॅफ्टवेयर के बारे में जानकारी दी। जयपुर शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों की रिकार्डिंग देखने के लिये कंट्रोल रूम में एलसीडी स्क्रीन के साथ ही नये कम्प्यूटर व साॅॅफ्टवेयर का इस्तेमाल किया गया है। शहर में आने जाने के प्रमुख मार्गों व हाइवे पर लगे सीसीटीवी केमरों को जोडा गया है। इन कैमरों में नाइट विजन भी है। इनकी रिकार्डिंग एक माह तक सुरक्षित रखी जायेगी।
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त कमल शेखावत ने प्रजेन्टेषन के माध्यम से बताया कि वारदात करके भाग रहे बदमाश की रिकार्डिंग आने पर फेस डिटेक्षन साॅफ्टवेयर से उसकी पहचान की जा सकती है। उन्होंने अत्याधुनिक तकनीकी संसाधनों, वीडियो सर्विलांस, 100 नंबर डायल सिस्टम, डिस्पेचर व फोरेंसिक तकनीक तथा आई.टी.एम.एस. सिस्टम एवं कार्यप्रणाली के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कंट्रोल रूम में काॅल रिसीव करने के लिये 16 रिसीवर कार्य कर रहे है।
इस अभय कमांड सेन्टर का दो महिला प्रशिक्षु आईपीएस तथा 15 पुरूष प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारियों ने अवलोकन किया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Trainees IPS officers conducted Abhay Command Center Overview
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: police commissioner sanjay agrawal, jaipur police, rajasthan police, jaipur news, rajasthan news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved