जयपुर। महेश नगर फाटक पर आज सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब एक युवती ट्रेन की चपेट में आ गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना सुबह करीब साढ़े 8 बजे की है। पुलिस को जैसे ही हादसे की सूचना मिली, वे तुरंत मौके पर पहुंची और युवती के शव के टुकड़ों को इकट्ठा किया। मृतका की पहचान गीता, निवासी करतारपुरा सैनी कॉलोनी, के रूप में हुई है, जिनकी हाल ही में शादी हुई थी।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
महेश नगर थाने के हेड कॉन्स्टेबल रणवीर सिंह ने बताया कि पुलिस कंट्रोल रूम से ट्रेन से कटने की सूचना मिली थी। गीता की मां, जो मौके पर मौजूद थीं, ने भी बेटी की पहचान की। शव को पोस्टमार्टम के लिए एसएमएस मुर्दाघर भेज दिया गया है, और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है, और पुलिस आसपास के लोगों से भी पूछताछ कर रही है।
स्थानीय निवासी प्रेम चंद ने बताया कि इस रेलवे ट्रैक पर अक्सर युवक सुबह और शाम के समय बैठते हैं, जिनको कई बार मना किया गया है। पुलिस भी समय-समय पर इन युवकों को समझाती है, लेकिन फिर भी यहां बड़ी संख्या में लोग बैठते हैं, जिससे ऐसी दुखद घटनाओं की संभावना बनी रहती है।
फेक न्यूज पर सोशल मीडिया को जवाबदेही बनाने के लिए भारत प्रतिबद्ध : केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव
मुख्यमंत्री काफिले में हादसा : घायल एएसआई ने इलाज के दौरान दम तोड़ा, सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल
शेहला राशिद ने 370 से पहले घाटी में सेना की कार्रवाई पर एजेंडा चलाने वालों को किया 'बेनकाब'
Daily Horoscope