• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

जयपुर-दिल्ली हाईवे पर दर्दनाक हादसा: रोडवेज बस ट्रेलर में घुसी, पति-पत्नी और बेटे की मौत, नाबालिग का पैर कटा, 11 की हालत गंभीर

Tragic accident on Jaipur-Delhi highway: Roadways bus rams into trailer, husband-wife and son killed, minor leg cut off, 11 in critical condition - Jaipur News in Hindi

Editor's Comment : इस दर्दनाक हादसे ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा और ट्रैफिक नियमों के पालन की आवश्यकता पर जोर दिया है। प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दुर्घटना के कारणों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। यहां से पढ़िए हादसे की पूरी खबर जयपुर। जयपुर-दिल्ली हाईवे पर सोमवार सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक रोडवेज बस सीमेंट से भरे ट्रेलर में जा घुसी। इस दुर्घटना में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई, जबकि 20 अन्य यात्री घायल हो गए। इनमें से 11 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे में एक नाबालिग का पैर कटकर अलग हो गया।
घटना जयपुर के शाहपुरा में अलवर कट के पास हुई। रोडवेज बस दिल्ली से जयपुर की ओर जा रही थी और ट्रेलर के पीछे से टकरा गई। दुर्घटना के वक्त बस में सवार ज्यादातर यात्री सो रहे थे, जिससे उन्हें संभलने का मौका नहीं मिला।
घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर पहले से मौजूद शाहपुरा थाने के हेड कॉन्स्टेबल सुभाषचंद ने बताया कि जैसे ही हादसा हुआ, वे तुरंत मौके पर पहुंचे और आसपास के लोगों की मदद से बस यात्रियों को बाहर निकालने की कोशिश की। लेकिन, बस के बुरी तरह क्षतिग्रस्त होने के कारण उन्हें सफलता नहीं मिली। बाद में क्रेन मंगवाकर बस को हटाया गया और यात्रियों को बाहर निकाला गया।
घायलों को शाहपुरा के उपजिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से 11 गंभीर रूप से घायलों को जयपुर के एसएमएस अस्पताल रेफर किया गया। दुर्घटना में दिल्ली निवासी विजय अग्रवाल (40), उनकी पत्नी टीना अग्रवाल (35), और बेटे प्रीतम अग्रवाल (16) की मौत हो गई। प्रीतम का पैर हादसे में कटकर अलग हो गया था।
ट्रेलर की टक्कर और बचाव कार्यशाहपुरा थाना एसएचओ रामलाल मीणा ने बताया कि बस ओवरटेक करने के प्रयास में ट्रेलर से टकराई। क्रेन ड्राइवर कैलाश ने बताया कि बस का ड्राइवर साइड का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था। क्रेन की मदद से बस को हटाया गया और यात्रियों को बाहर निकाला गया।
यातायात प्रभावितहादसे के कारण हाईवे पर करीब एक घंटा जाम लगा रहा। पुलिस ने दोनों वाहनों को साइड में कराकर यातायात को सुचारु रूप से चलाने की व्यवस्था की। हादसे के बाद हाईवे पर स्थिति सामान्य हो सकी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Tragic accident on Jaipur-Delhi highway: Roadways bus rams into trailer, husband-wife and son killed, minor leg cut off, 11 in critical condition
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: tragic accident, jaipur-delhi highway, roadways bus, trailer, husband-wife, son killed, minor, leg cut off, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved