जयपुर। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा एवं नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा के नेतृत्व में जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा यातायात सुधारीकरण एवं सौंदर्यकरण कार्य के तहत बी टू बाइपास चौराहे पर 30 मई से यातायात के सीधे आवागमन हेतु पूर्ण प्रयास किए जा रहे है। जिससे आमजन की राह सुगम होगी।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जयपुर विकास आयुक्त मंजू राजपाल ने बताया कि यातायात सुधारीकरण एवं सौंदर्यकरण कार्य के तहत बी टू बाइपास चौराहे पर सड़क निर्माण से लेकर अन्य सिविल वर्क का काम पूर्ण हो चुके है। जेडीए द्वारा टोंक रोड से सीधे सांगानेर आने- जाने के लिए 300 मीटर का रास्ता खोल दिया जाएगा। जून माह के अंत तक दोनों क्लोवर लीफ का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि माननीय मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा एवं माननीय नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा के नेतृत्व में जेडीसी मंजू राजपाल द्वारा निरंतर बैठक एवं मॉनिटरिंग करते हुए प्रोजेक्ट का कार्य तीव्रगति से निर्धारित समयावधि में पूर्ण किया जाएगा
टोंक रोड, बी 2 बाईपास चौराहे पर ट्रैफिक व्यवस्था निम्न प्रकार से होगी -
■सांगानेर से दुर्गापुरा आने-जाने के लिए वाहन चालक अंडरपास की छत के ऊपर से होकर सीधे निकलेंगे।
■सांगानेर से मालवीय नगर जाने के लिए वाहन चालक आश्रम मार्ग से निकलेंगे।
■ क्लोवर लीफ के निर्माण होने तक आश्रम मार्ग पर पूर्व की भांति ही ट्रेफिक का संचालन रहेगा।
■ दुर्गापुरा से मानसरोवर जाने के लिए वाहन चालक आश्रम मार्ग से जवाहर सर्किल होते हुए बी - 2 बायपास अंडर पास का उपयोग करते हुए मानसरोवर जा सकेंगे।
■सांगानेर से मानसरोवर जाने के लिए वाहन चालक स्लिप लेन का प्रयोग करेगें।
जेडीए निदेशक अभियांत्रिकी प्रथम देवेंद्र गुप्ता ने बताया कि टोंक रोड पर सीधी आवाजाही शुरू होने से जवाहर सर्कल पर वाहनों का दबाव काफी कम हो जाएगा। जिससे आमजन को ट्रैफिक दबाव की समस्या से निजात मिलेगी।
देवेंद्र फडणवीस बने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री, 5 दिसंबर को लेंगे शपथ
संभल जाना मेरा अधिकार, मुझे जाने से रोकना संविधान के खिलाफ : राहुल गांधी
देवेंद्र फडणवीस का नया कार्यकाल: ज्योतिषीय गणना में अवसरों और चुनौतियों का संयोग
Daily Horoscope