• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

अन्तर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस - सहकारिता क्षेत्र में पर्यटन को दिया जायेगा बढ़ावा

जयपुर। प्रदेश के रजिस्ट्रार सहकारिता डॉ. नीरज के. पवन ने कहा कि राज्य की सहकारी संस्थाएं पिछडे क्षेत्रों की प्रतिभाओं को कम शुल्क पर कोचिग सेन्टर एवं खाने व रहने की निःशुल्क सुविधा उपलब्ध कराकर उन्होंने आगे बढ़ने का मौका प्रदान करेगी। उन्होंने कहा कि इसी वर्ष आईएएस प्री परीक्षा में उतीर्ण होने वाले 10 विद्यार्थियों को राइसेम संस्थान में निःशुल्क सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी तथा समय-समय पर तैयारी हेतु उत्कृष्ट विशेषज्ञो से मार्गदर्शन एवं कोचिग भी दी जाएगी।
डॉ. पवन यहां सहकार भवन में 97वें अन्तर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस एवं 25वें यूएन डे ऑफ को-ऑपरेटिव्ज के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि संसाधनों के अभाव में कोई भी बच्चा पीछे नहीं रहना चाहिए। हमारा दायित्व है कि सहकारिता के माध्यम से ऐसे विद्यार्थियों को आगे बढने का मौका दिया जाये।
रजिस्ट्रार ने कहा कि राज्य में सहकारिता के क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा दिया जायेगा और इस ओर सहकारी समितियों को प्रेरित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही जोधपुर में रूफ टॉप रेस्टोरेन्ट की शुरूआत करने जा रहे है तथा आगे राजस्थान के प्रमुख पर्यटन जिलों में पर्यटकों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन एवं रहने कि उच्च स्तरीय सुविधाएं प्रदान करने की कार्ययोजना बनाई जा रही है।
उन्होंने कहा कि सहकारी संस्थाएं उत्सव एवं त्यौहार के पर्व पर लोगों से जुडी गुणवत्तापूर्ण सेवाएं प्रदान करे। उन्होंने कहा कि फसली ऋण वितरण, ऑनलाइन खरीद जैसी व्यवस्थाओं नवाचार अपनाये गये है जिससे वास्तविक किसान को लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि सेवा क्षेत्र में सहकारी संस्थाएं आगे बढ़े जिससे उपभोक्ताओं को उचित दाम पर सही एवं गुणवतापूर्ण सेवाएं प्रदान हो सके। उन्होंने संकल्प जताया कि वर्ष 2020 तक जिले की 20-20 ग्राम सेवा सहकारी समितियों को विभिन्न नवाचारों से आगे बढ़ाकर उनकी आमदनी में वृद्धि के प्रयास किए जाएंगे।
रजिस्ट्रार सहकारिता ने इस अवसर पर सहकारिता क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 5 ग्राम सेवा सहकारी समिति की व्यवस्थापकों को सम्मानित किया। पलसाना (सीकर) जीएसएस के व्यवस्थापक महादेव सिंह, बोरखेड़ा (कोटा) के व्यवस्थापक चेतराम मीणा, फलसूंड़ (जैसलमेर) के रतन सिंह राजपुरोहित, निमोद (नागौर) के सुभाष चन्द भार्गव एवं ऊजोली (अलवर) के व्यवस्थापक रामजस को ट्राफी प्रदान कर सम्मानित किया गया। पांचों समितियों के व्यवस्थापकों ने समितियों के नवाचार एवं कार्यकलापों की जानकारी साझा की।
इससे पहले अन्तर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के संदेश का पाठन रजिस्ट्रार डॉ. नीरज के पवन, सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के शुभकामना संदेश को अतिरिक्त रजिस्ट्रार (प्रथम) विजय शर्मा तथा प्रमुख शासन सचिव सहकारिता अभय कुमार के शुभकामना संदेश का पाठन अतिरिक्त रजिस्ट्रार (द्वितीय) जीएल स्वामी ने किया।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Tourism will be promoted in cooperative sector
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: cooperative sector, international cooperative day, jaipur news, rajasthan hindi news, jaipur hindi news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved