• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

पर्यटन विभाग उत्सवों के जरिए परंपराओं व विरासत को सहेजता है : उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी

Tourism Department preserves traditions and heritage through festivals: Deputy Chief Minister Diya Kumari - Jaipur News in Hindi

- राजस्थान पर्यटन विभाग व जयपुर जिला प्रशासन की ओर से जलमहल की पाल किया गया पतंगोत्सव का आयोजन जयपुर। रविवार को मकर संक्रान्ति के अवसर पर पर्यटन विभाग व जयपुर जिला प्रशासन की ओर से जल महल की पाल पर पतंग उत्सव का आयोजन किया गया। पतंगोत्सव का शुभारम्भ उपमुख्यमंत्री, पर्यटन दीया कुमारी द्वारा हवा में रंगीन गुब्बारे उड़ा कर किया गया। उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने इस अवसर पर कहा कि राजस्थान पर्यटन विभाग उत्सवों के आयोजन द्वारा परंपराओं और विरासत को सहेजने का काम करता है, आने वाले समय में इन आयोजनों को और भव्य व व्यापक पैमाने पर आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पर्यटन विभाग नए पर्यटन स्थलों को चिन्हित कर वहां पर पर्यटकों के लिए बुनियादी ढांचा तैयार करने में जुटा हुआ है। उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी के अनुसार आने वाले समय में पर्यटन मानचित्र पर प्रदेश के उन स्थलों को प्रमोट किया जाएगा जहां पर्यटन की प्रचुर संभावनाए हैं और जहां पर अभी पर्यटकों की पहुंच नहीं हो सकी है। उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने प्रदेश के लोक कलाकारों की प्रस्तुतियों का देखा व उनकी हौसला अफजाई भी की।
पर्यटन विभाग के उपनिदेशक उपेंद्र सिंह शेखावत ने पतंगोत्सव के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इस अवसर पर विभिन्न प्रकार की पतंगों की भव्य प्रदर्शनी के साथ ही पतंग कैसे बनाई जाती हैं, इसका भी लाइव डेमोन्सट्रेशन किया गया। शेखावत ने बताया कि पतंगोत्सव के दौरान मयूर नृत्य, अलगोजा वादव व कच्ची घोड़ी नृत्य, लंगा गायन- भपंग वादन, कालबेलिया नृत्य, तेरहताली नृत्य, आंगी गैर नृत्य, पद दंगल, मश्कवादन, बैंड वादन, कठपुतलती नृत्य, बांसुरी वादन, रावण हत्था वादन, शहनाई वादक दल आदि की प्रस्तुतियां प्रदेश के विभिन्न अचंलों से आए लोक कलकारों द्वारा दी गई। इस अवसर पर पर्यटन विभाग की प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़, निदेशक डॉ.रश्मि शर्मा, विभाग के अतिरिक्त निदेशक डॉ. राष्ट्रदीप यादव सहित सभी आला अधिकारी मौजूद थे।

उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी के लिए उमड़ा जन सैलाब

उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी द्वारा राज-काज संभालने के बाद यह पर्यटन विभाग में यह पहला सार्वजनिक कार्यक्रम था, जिसमें उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी शामिल हुई। उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी को देखने के लिए जयपुर शहरवासी सवेरे से ही जलमहल की पाल पर जमे हुए थे। कार्यक्रम स्थल पर भी स्थानीय निवासियों व सैलानियों का प्रयास रहा कि उपमुख्यमंत्री के साथ फोटो क्लिक कर सकें और उन्हें सुन सकें।
पतंगोत्सव के दौरान शहरवासियों सहित देशी-विदेशी पर्यटकों के बीच उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने पतंग उड़ाई वहीं विभाग की प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड व पर्यटन निदेशक डॉ. रश्मि शर्मा ने भी पतंगें उड़ाई। शासन-प्रशासन को अपने बीच पाकर शहरवासी भी खासे उत्साहित व आह्लादित नजर आए।

बहरूपिया कलाकारों ने समां बांधाः

पतंगोत्सव के दौरान बहुरूपिया कलाकार देशी व विदेशी सैलानियों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहे। सैलानियों ने उनके साथ जमकर सेल्फी खींची और रील्स बनाई।
दाल के पकौडे, तिल के लड्डू और रेवड़ियों की मिठास
पतंगोत्सव में विदेशी पर्यटकों को मकर संक्रान्ति की के परम्परागत मिठाईयों व पकवान दाल के पकौडे, तिल के लड्डू और रेवड़ियां का स्वाद चखाया गया। जिसका भरपूर लुत्फ विदेशी सैलानियों ने उठाया। वहीं पतंगोत्सव पर सैलानियों के लिए निःशुल्क पतंग व डोर का वितरण भी किया गया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Tourism Department preserves traditions and heritage through festivals: Deputy Chief Minister Diya Kumari
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jaipur, makar sankranti, deputy chief minister, tourism diya kumari, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved