-स्वछता का सन्देश देगी एयू जयपुर मैरथन मशाल ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जयपुर। वर्ल्ड ट्रेड पार्क ओर संस्कृति युवा संस्था की ओर से एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के साथ आगामी 05 फरवरी को होने वाली एयू जयपुर मैरथन के उत्सव के लिए जयपुर तैयार होने लगा है, इसी कड़ी में आज टॉर्च सेरेमनी का आयोजन वर्ल्ड ट्रेड पार्क प्रांगण में किया गया। इस दौरान स्वच्छ भारत और फिट इंडिया का संदेश देते हुए प्री इवेंट्स का आगाज़ किया। कार्यक्रम में अनूप बरतरिया, चेयरमैन वर्ल्ड ट्रेड पार्क, पंडित सुरेश मिश्रा, अध्यक्ष संस्कृति युवा संस्था, उपमहापौर पुनीत कर्णावट, सांसद रामचरण बोहरा, एग्जीक्यूटिव प्रेजिडेंट, सौरभ ताम्बी, पूर्व जयपुर महापौर ज्योति खंडेलवाल अतिथि मौजूद रहे, जिन्होंने मैरेथन की टार्च को प्रज्वलित किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एयू जयपुर मैरथन के आयोजक पंडित सुरेश मिश्रा ने कहा कि देश भर में स्वच्छता सर्वेक्षण में जयपुर को पहले स्थान पर लाने के लिए जरुरी है की हर जयपुरवासी इस मुहीम से जुड़े।
अनूप बरतरिया, चेयरमैन वर्ल्ड ट्रेड पार्क, ने इस अवसर पर कहा की एयू जयपुर मैरथन में जिस तरह से ज्यादा से ज्यादा लोग जुड़ रहे है इस वर्ष ये मैरथन भारत की ही नहीं अपितु विश्व की सबसे बड़ी मेराथन के रूप में स्थापित हो जायेगी।
एग्ज़ेक्युटिव वाइस प्रेसिडेंट, एयू बैंक, सौरभ तांबी ने इस अवसर पर कहा कि जयपुर शहर में बदलाव् लाने में एयू जयपुर मैरेथन अपना अहम रोल अदा कर रहा है और ये हमे सुखद अनुभूति महसूस कराता है।
एयू जयपुर मेराथन के सीइओ मुकेश मिश्रा ने बताया कि हम इस साल कई रिकार्ड्स बनाने की कोशिश करगे जिसमें पहला 5000 लोग पगड़ी पहन कर दौड़ेगे, 50 साल से ज़्यादा की उम्र के लोग जिन्होंने घुटनो का ऑपरेशन करा रखा है मैरेथन मैं पार्टिसिपेट करेगे, इसके अलावा व्हील चेयर पर दौड़ने वालों की अलग कैटेगरी भी शामिल है। ग्रीन इनिसिएटिव मैं हम 80,000 से 1,00,000 पार्टिसिपेंट्स की टी शर्ट्स मे तुलसी के सीड पेपर लगाये जाएगे जो वो बाद मे अपने घरों में लगा सकते हैं।
कांग्रेस ने राहुल की सजा के खिलाफ बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन की योजना बनाई
अमृतपाल के करीबी को दिल्ली से हिरासत में लिया गया - पुलिस सूत्र
राजस्थान सीएम के खिलाफ शेखावत के दायर किए मानहानि मामले में कोर्ट ने आदेश सुरक्षित रखा
Daily Horoscope