जयपुर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री तथा क्षेत्रीय विधायक कालीचरण सराफ के नेतृत्व में मंगलवार को प्रातः 7.30 बजे अमर जवान ज्योति से अल्बर्ट हाॅल तक तिरंगा यात्रा निकाली जायेंगी। तिरंगा यात्रा में मालवीय नगर विधान सभा क्षेत्र के सभी पार्षदगण एवं भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारीगण भाग लेंगे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सराफ ने बताया कि तिरंगा यात्रा अमर जवान ज्योति से बाईस गोदाम पुलिया, हवा सड़क, हेम मार्ग, गोपालपुरा बाईपास से होते हुये महेश नगर पहुंचेगी। महेश नगर 60 फुट रोड़ से 80 फुट रोड़, करतापुरा फाटक होते हुये इमलीवाला फाटक, टोंक फाटक, आदर्श बाजार, किसान मार्ग, टोंक रोड़, युनिवर्सिटी मार्ग, गांधी सर्किल व टोंक रोड़ से होते हुये बजाज नगर रोड़ पहुंचेगी।
बजाज नगर रोड़ से जे.एल.एन. मार्ग, शहीद अमित भारद्वाज मार्ग, गिरधर मार्ग से दिल्ली बाई पास होते हुये प्रधान मार्ग, कैलगिरी मार्ग, अपेक्स सर्किल, शांति पथ, राजापार्क, गोविन्द मार्ग, त्रिमूर्ति सर्किल व जे.एल.एन मार्ग से होते हुये अल्बर्ट हाॅल पर इस यात्रा का समापन होगा।
कुलभूषण जाधव: ICJ में भारत ने पाकिस्तान के मंसूबों पानी फेरा, यहां जानें
कानपुर के पास कालिंदी एक्सप्रेस ट्रेन के टॉयलेट में धमाका, यहां पढ़ेें
LoC पर भारत, पाकिस्तानी सेना के बीच भारी गोलीबारी
Daily Horoscope