• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

आज देश को फिर चाहिए इंदिरा जैसी आयरन लेडी : डोटासरा

Today, the country needs an Iron Lady like Indira again: Dotasara - Jaipur News in Hindi

जयपुर। पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी के बलिदान दिवस और लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर आज राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी मुख्यालय, इंदिरा गांधी भवन, स्टेशन रोड, जयपुर में सर्वधर्म प्रार्थना सभा एवं पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने की। इस अवसर पर बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी, विधायक, प्रत्याशी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने इंदिरा गांधी और सरदार पटेल के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। डोटासरा ने कहा कि “इंदिरा गांधी सच्चे अर्थों में देश की आयरन लेडी थीं, जिन्होंने पूरे विश्व में भारत की एक मजबूत छवि स्थापित की। उन्होंने पाकिस्तान के दो टुकड़े कर के दिखाया और देश को आत्मनिर्भरता की दिशा में अग्रसर किया। वहीं सरदार पटेल ने भारत के एकीकरण का जो कार्य किया, वह अमर रहेगा।”
उन्होंने कहा कि आज के हालात देखकर लगता है कि देश को फिर से इंदिरा गांधी जैसे साहसिक नेतृत्व की जरूरत है। उन्होंने कहा “आज जो आरएसएस देश की जनता से वोट नहीं लेता, वही सरकारों पर नियंत्रण कर रहा है। राजस्थान जैसा स्वतंत्र राज्य अब केंद्र शासित प्रदेश की तरह काम कर रहा है, जहां ब्यूरोक्रेसी पूरी तरह हावी है। मुख्यमंत्री और मंत्री खुद भी नौकरशाही के आगे असहाय हैं।”
डोटासरा ने कहा कि भाजपा आज लोकतंत्र को कमजोर करने का काम कर रही है। उन्होंने कहा
“देश में अघोषित आपातकाल जैसी स्थिति है। जो भी सरकार के खिलाफ बोलता है, उस पर ईडी, इनकम टैक्स या सीबीआई की कार्रवाई होती है। मीडिया की स्वतंत्रता पर अंकुश लगाया जा रहा है।”
उन्होंने प्रदेश की कानून व्यवस्था और प्रशासनिक हालात पर भी तीखा प्रहार करते हुए कहा कि अब प्रदेश में “डीजी पर डीजी और डीजी पर डीजी” की नियुक्तियां कर सरकार ने पुलिस प्रशासन का इकबाल खत्म कर दिया है।
डोटासरा ने कहा “मंत्री अपने दौरे पर जाते हैं तो उनसे मिलने तक कोई नहीं आता। भाजपा कार्यकर्ता भी सरकार से निराश हैं, क्योंकि उन्हें विश्वास नहीं कि उनके जायज काम पूरे होंगे।”
उन्होंने कहा कि वर्तमान हालात में हर कांग्रेस कार्यकर्ता को इंदिरा गांधी और सरदार पटेल से प्रेरणा लेकर साहस, अनुशासन और दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ काम करना होगा।
“जैसे राहुल गांधी निडरता के साथ केंद्र सरकार की गलत नीतियों का विरोध कर रहे हैं, वैसे ही हर कार्यकर्ता को लोकतंत्र की रक्षा के लिए आगे आना होगा।”
कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारी, विधायक, पूर्व विधायक, जिलाध्यक्षों समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Today, the country needs an Iron Lady like Indira again: Dotasara
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jaipur, former prime minister, indira gandhi, sardar vallabhbhai patel, govind singh dotasara, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved