• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

हनुमान जयंती आज, मंदिरों में भीड़, कई कार्यक्रम

Today, Shri Hanumant Jayanti, a crowd of devotees in temples, many programs - Jaipur News in Hindi

जयपुर। हनुमान जयंती आज प्रदेश भर में मनाई जा रही है। जयपुर के मंदिरों में सवेरे से ही दर्शनों के लिए भीड़ रही। खोले के हनुमानजी , चांदपोल बालाजी मंदिर, सांगानेर के हनुमानजी मंदिर समेत सालासर बालाजी में भक्तों की खासी भीड़ रही। जयपुर में इस मौके पर विभिन्न आयोजन हो रहे हैं। शाम को शोभायात्रा निकाली जाएगी। श्री हनुमंत शोभायात्रा समिति के तत्वावधान में पिछले 32 वर्षों से हनुमान जयंती पर आयोजित की जा रही शोभायात्रा इस वर्ष भी पारंपरिक रूप से लवाजमे सहित धूमधाम से निकाली जाएगी। यात्रा शाम 6:30 बजे सांगानेरी गेट हनुमान मंदिर से रवाना होगी। रवानगी से पूर्व रामलीला मैदान में शाम 5 बजे शोभायात्रा के रथ व झांकियां तैयार होंगी। यहां से गोविंददेवजी मंदिर महंत अंजन कुमार गोस्वामी, सरस निकुंज पीठाधीश्वर अलबेली शरण माधुरी महाराज, गलता पीठाधीश्वर महंत अवधेशाचार्य, गायत्री पीठ के अंबिका प्रसाद श्रीवास्तव, नहर के गणेश जी महंत जयकुमार, गढ़ गणेश महंत प्रदीप औदिच्य आदि संत-महंत आशीर्वाद देकर झांकियों को रवाना करेंगे। स्वर्ण मंडित 100 साल पुराना चित्र विराजमान होगा मुख्य रथ में अग्रवाल ने बताया कि शोभायात्रा के मुख्य रथ पर स्वर्ण मंडित बायें हाथ से आशीर्वाद देते हुए 100 वर्ष पुराना हनुमानजी का चित्र विराजमान होगा। इसके अलावा शहर के सभी प्रमुख हनुमान मंदिरों की झांकियां अलग-अलग रथ पर सवार होंगी। मुख्य रूप से चार स्वचलित भव्य झांकियां शामिल होगी। शोभायात्रा में विभिन्न प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक झांकियां भी श्रद्धालुओं को आकर्षित करेंगी। इनके अलावा तीन हाथी, चार ऊंट और दो बग्घियां शामिल होंगी। शोभायात्रा मार्ग के लगभग 30 स्थानों पर सामाजिक एवं व्यापारिक संगठन, जनप्रतिनिधि और श्रद्धालु पुष्पवर्षा और आरती उतार कर स्वागत करेंगे। जामा मस्जिद पर मुस्लिम समाज स्वागत करेगा। शोभायात्रा की श्रद्धालुओं को जानकारी देने के लिए शहर में यात्रा मार्ग पर जगह-जगह होर्डिंग्स लगाए गए हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Today, Shri Hanumant Jayanti, a crowd of devotees in temples, many programs
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: rajasthan news, jaipur news, salasar balaji, hanumant jayanti, crowd, devotees, temples, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved