जयपुर। जयपुर के आराध्य गोविन्द देव मंदिर में पिछले 3 दिन से चले रहे फागोत्सव का आज अंतिम दिन है। हर वर्ष होली के अवसर पर आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम के आयोजक धमानी परिवार के गौरव धमानी ने बताया कि कार्यक्रम के अंतिम दिन कार्यक्रम में प्रस्तुति देने वाले समस्त कलाकारों को सम्मानित किया जाएगा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
कार्यक्रम के अंतिम दिन अविनाश शर्मा व उनके ग्रुप द्वारा लठमार होरी और जयपुर घराने के पंडित गिरधारी महाराज व विदूषी प्रेरणा श्रीमाली जी की शिष्या मनस्विनी शर्मा ना डारो रंग श्याम पर अपनी कथक नृत्य की प्रस्तुति देंगी। मनस्विनी शर्मा के साथ संगत पर गायन में हुल्लास पुरोहित, तबले पर दिनेश खींची व पढ़न्त पर सुश्री सिमरन भगताणी रहेंगी। इनके अतिरिक्त आज की विशिष्ट प्रस्तुतियाँ गुरु मंजिरी किरन महाजनी, गुरु संगीता मित्तल, रूपसिंहजी, गुरु रेखा ठाकर, गायन में मंजु शर्मा, कुंज बिहारी जाजु, राधा वल्लभ, गौरव-दीपशिखा जैन, शिल्पी मिश्रा, अमोद चतुर्वेदी इत्यादि देंगे।
गौरतलब है कि गोविन्द देव मंदिर में आयोजित होने वाले इस फागोत्सव का आयोजन पिछले 50 वर्षों से धमानी परिवार ही करता रहा है। इस कार्यक्रम में देश-विदेश के प्रसिद्ध कलाकार भाग लेते हैं।
हाईकोर्ट में पुलिस ने कहा-अमृतपाल पुलिस हिरासत में नहीं है, भगोड़ा है, गिरफ्तारी के प्रयास जारी
खास खबर डॉट कॉम : आज की टॉप हैडलाइंस
कर्नाटक में बेरोजगारों और युवाओं के लिए राहुल गांधी ने किया क्या ऐलान, यहं पढ़ें
Daily Horoscope