जयपुर। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा कि राज्य सरकार ने बीते साढ़े तीन वर्षों में कड़ी मेहनत से काम किया है और हम विभिन्न योजनाओं के माध्यम से आमजन के दुख-दर्द को दूर करते हुए राजस्थान को विकास के रास्ते पर आगे ले जाने में सफल रहे हैं। अब हमें इसी गति को बरकरार रखना है। जिलों के प्रभारी मंत्रियों और सचिवों पर जिम्मेदारी है कि वे सतत और नियमित निगरानी से यह सुनिश्चित करें। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सोमवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में जिला प्रभारी मंत्रियों तथा प्रभारी सचिवों के साथ कलेक्टर-एसपी कॉन्फ्रेंस की तैयारी बैठक को सम्बोधित कर रही थीं। उन्होंने कॉन्फ्रेंस में चर्चा किए जाने वाले विषयों पर मंत्रियों एवं सचिवों से जिलावार फीडबैक लिया। बैठक जिलों और विभिन्न विभागों के बीच लम्बित मुद्दों का चिन्हीकरण करने के लिए आयोजित की गई ताकि कॉन्फ्रेंस में चर्चा कर इनका निस्तारण किया जा सके।
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि बजट घोषणाओं के लिए वित्तीय स्वीकृति के प्रस्ताव जल्द से जल्द वित्त विभाग को भेजे जाएं ताकि इनका क्रियान्वयन समय पर सुनिश्चित हो सके। उन्होंने कहा कि कई बार वित्तीय स्वीकृति में देरी से योजनाओं का क्रियान्वयन वर्ष की अंतिम तिमाही तक भी शुरू नहीं हो पाता, जिससे आमजन को विकास का लाभ समय पर नहीं मिलता है। उन्होंने कहा कि विकास और निर्माण कार्यों की गुणवत्ता प्रारम्भ से ही बनाए रखी जाएगी, तो उन कार्यों पर बाद में अपव्यय से बचा जा सकेगा।
सांसद संजय राउत को लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर जान से मारने की धमकी
अमित शाह का सासाराम का कार्यक्रम रद्द : सम्राट चौधरी
हावड़ा रामनवमी झड़प : सीआईडी ने अपने हाथ में ली जांच
Daily Horoscope