जयपुर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा पेपरलेस उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत वर्ष 2017-18 में छात्रवृत्ति प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया सोमवार को शुरू हो गई। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2017 रहेगी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग के निदेशक डॉ. समित शर्मा ने बताया कि राजस्थान मूल के निवासियों के लिए अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, विशेष समूह योजना ,अन्य पिछड़ा वर्ग, आर्थिक पिछड़ा वर्ग, विमुक्त घुमंतू एवं अर्ध घुमंतू , मुख्यमंत्री सर्वजन उच्च शिक्षा उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना में राज्य की राजकीय एवं निजी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं तथा राज्य के बाहर की राजकीय एवं राष्ट्रीय स्तर की मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं के पाठ्यक्रम में प्रवेशित व अध्यनरत शिक्षण संस्थाओं के विद्यार्थियों द्वारा विभागीय वेबसाईट www-sje-rajasthan-gov-in के होम पेज पर न्यू स्कॉलरशिप पोर्टल पर क्लिक कर पेपरलेस आवेदन पत्र ऑनलाइन पंजीयन करने एवं आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया शुरू की गई है।
डॉक्टर समित शर्मा ने बताया कि उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु विद्यार्थियों द्वारा पेपरलेस ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2017 रहेगी। उन्होंने बताया कि नवीन छात्रवृत्ति पोर्टल 2017- 18 पर उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजनाओं में पेपरलेस ऑनलाइन आवेदन करने हेतु शीर्ष संस्थाओं के शिक्षण संस्थाओं एवं विद्यार्थियों के लिए विस्तृत दिशा निर्देश विभागीय वेबसाइट www-sje-rajasthan-gov-in पर देखा जा सकता है।
भाजपा का मिशन दक्षिण भारत - पीएम मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा ने संभाला मोर्चा
गोवा देश की स्टार्टअप सफलता की कहानी में योगदान देने के लिए तैयार: सीएम सावंत
दिल्ली पुलिस आयुक्त के नाम पर वकील को धमकी देने वाले व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
Daily Horoscope