• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

टाइम्स पावर आइकन्स 2022 ने राजस्थान के स्प्रिट ऑफ आइकन का जश्न मनाया

Times Power Icons 2022 celebrates the Spirit of Icon of Rajasthan - Jaipur News in Hindi

जयपुर । युवा पीढ़ी के आइडियल (प्रेरणा देने वाले) लीडर्स को उनके द्वारा किये जा रहे उत्कृष्ट कार्य और सर्वोत्म योगदान की सराहना करते हुए प्रोत्साहित करने के लिए टाइम्स पावर आइकन्स 2022 राजस्थान ने क्रेडाई राजस्थान, एकमे और रीन्यू पावर के सहयोग से गुरुवार को राजस्थान के स्प्रिट ऑफ आइकन का जश्न मनाया, जो राज्य की अर्थव्यवस्था में योगदान देने के साथ ही प्रदेश में प्रभावशाली सामाजिक योगदान दे रहे हैं।

इस आयोजन को आरआरईसीएल, हॉप इलेक्ट्रिक मोबिलिटी और फोर्टी वुमन विंग का समर्थन प्राप्त था। कार्यक्रम उस वक्त अपनी चरम सीमा पर पहुंच गया जब भारतीय फिल्म अभिनेत्री भाग्यश्री, जो इस कार्यक्रम में ग्रेस ऑफ ऑनर थीं और कैबिनेट मंत्री, प्रताप सिंह खाचरियावास जैसी हस्तियों की उपस्थिति के बीच विजेताओं की घोषणा की गई।

डॉ. सुबोध अग्रवाल, एसीएस एनर्जी, माइंस एंड पेट्रोलियम, और सीएमडी, आरआरईसीएल, राजस्थान सरकार ने एक पैनल में चर्चा के दौरान राज्य में अक्षय ऊर्जा के भविष्य पर महत्वपूर्ण अंतर्दृष्टि साझा की और इस क्षेत्र में होने वाली अभूतपूर्व वृद्धि पर विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि राज्य अक्षय ऊर्जा के मामले में नित नये नये आयाम स्थापित कर रहा है जिसकी वजह से इंन्वेस्टर्स का प्रदेश ने अपनी और ध्यान आकर्षित किया है। उन्होंने सभी विजेताओं को बधाई दी।

कला, संगीत, फिल्म और खेल से जुड़ी हस्तियों में कुछ विश्व प्रसिद्ध भारतीय शास्त्रीय संगीतकार पंडित विश्व मोहन भट्ट मौजूद रहे। भरत अग्रवाल, क्ले क्राफ्ट, देवेंद्र झाझरिया, दो स्वर्ण पदक के साथ पहले भारतीय पैरालंपिक एथलीट, निखिल मदान, महिमा ग्रुप, नितिन जागड़ , एडफैक्टर्स पीआर, रवींद्र उपाध्याय, बॉलीवुड गायक, दिग्विजय ढाबरिया, पॉलीवुड लिमिटेड, डॉ. पीआर सोडानी , आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी , अक्षय गुरनानी, वीटो ग्रुप, आदि लोगों ने अपनी उपस्थिति से समारोह में समां बांध दिया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Times Power Icons 2022 celebrates the Spirit of Icon of Rajasthan
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: times power icons 2022, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved