जयपुर। केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने शुक्रवार को राज्य में कानून व्यवस्था को लेकर अशोक गहलोत सरकार पर हमला बोला और कहा कि राज्य के गृह मंत्रालय को बंद कर देना चाहिए। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
गृह मंत्रालय का नेतृत्व स्वयं मुख्यमंत्री करते हैं।
राजस्थान के भरतपुर में एक व्यवसायी पर गोली चलने की घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए शेखावत ने कहा कि राज्य में हर रोज गोलीबारी के मामले सामने आ रहे हैं और मुख्यमंत्री सिर्फ अपनी सुरक्षा में लगे हैं।
केंद्रीय मंत्री ने कहा, ऐसा मुख्यमंत्री कभी जनता की रक्षा नहीं कर सकता। राज्य के गृह मंत्रालय को बंद करने का समय आ गया है। भरतपुर में एक व्यवसायी पर गोली चलाने की घटना उनकी विफलताओं की संख्या में एक और वृद्धि है।
मुख्यमंत्री के वादों को झूठा करार देते हुए शेखावत ने कहा, ''राहुल गांधी को 10 से आगे गिनना नहीं आता, वरना आज वह अपनी ही पार्टी के झूठे वादों को गिना रहे होते। वहीं अगर गहलोत को लाई डिटेक्टर मशीन पर बिठा दिया जाए तो उनके कुछ कहने से पहले ही लाल बत्ती जल जाएगी।
सीएचओ (सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी) भर्ती परीक्षा के पेपर लीक पर शेखावत ने कहा, वे एक परीक्षा को संभालने में असमर्थ हैं और घोषणाओं के लिए कतार में हैं।
शहर में गुरुवार की सुबह आरोपी बदमाश काले रंग की महिंद्रा स्कॉर्पियो में भूरी सिंह जिमखाने के पास वेलनेस हेल्थ क्लब जिम के बाहर आए थे। आरोपियों ने व्यवसायी पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इसके बाद एक बदमाश ने व्यवसायी के हाथ पैर में गोली मार दी।
गोलियों की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। आरोपी भाग गए और व्यवसायी को लोगों ने अस्पताल पहुंचाया।(आईएएनएस)
नारी अभिनंदन कार्यक्रम में पीएम मोदी बोले, कुछ लोगों को वंदन शब्द से दिक्कत
NIA ने अमृतसर, चंडीगढ़ में एसएफजे प्रमुख पन्नू की संपत्ति जब्त की
'गदर 2' की सफलता से बेहद खुश धर्मेंद्र, कहा- 'किस्मत वाला होता है बाप वो...'
Daily Horoscope