जयपुर। भांकरोटा थाना पुलिस ने रविवार को एक फ्लैट से 3 राज्यों से अपहृत किए तीन व्यापारियों को दस्तयाब किया है। पुलिस ने एक दर्जन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि देर रात करीब 1:30 बजे स्कार्पियो सवार बदमाशों ने एक वरना कार को रुकवा कर एक युवक का अपहरण किया। जिसके साथ मारपीट कर रास्ते में उतार कर बदमाश वरना कार लूट ले गए पुलिस कंट्रोल रूम की सूचना पर की गई नाकाबंदी और मोबाइल लोकेशन के आधार पर वरना कार को ओमेक्स सिटी से पकड़ा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पुलिस में अपहरणकर्ताओं की तलाश शुरू की तो पता चला ओमेक्स सिटी में स्थित शंकरा रेजिडेंसी में बदमाश रह रहे हैं देर रात एक बदमाश को पकड़ा गया। जिसके पास हथियार मिला। पूछताछ में दर्जनभर बदमाशों के तीन जनों के अपहरण की जानकारी मिली। जिस पर पुलिस के आला अधिकारी और पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा और सर्च अभियान शुरू किया इसके एक फ्लैट में तीनों अप रथ व्यापारियों को मुक्त कराया। पुलिस की दबिश को लेकर अपार्टमेंट में बदमाश छुप गए सर्च अभियान के तहत दोपहर करीब 3:30 बजे तक सभी बदमाशों को पकड़ा गया। जिनके कब्जे से हथियार मिले हैं और एक स्कॉर्पियो और एक बीएमडब्ल्यू कार बरामद की गई।
हंगामे के चलते लोक सभा, राज्य सभा की कार्यवाही मंगलवार सुबह 11बजे तक स्थगित
सुप्रीम कोर्ट ने OROP के एरिअर के भुगतान पर केंद्र के सीलबंद नोट को किया अस्वीकार
राजस्थान राइट टू हेल्थ बिल का जयपुर में विरोध कर रहे निजी अस्पताल संचालकों व डॉक्टरों पर लाठीचार्ज
Daily Horoscope