जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी) ने गुरुवार को कार्रवाई करते हुए कोतवाली, झोटवाड़ा और बजाज नगर थाना इलाके में रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वाले गिरोह के तीन आरोपितों को गिरफ्तार है। पूछताछ में कई और अन्य वारदातों के खुलासा होने की आंषका जताई जा रही है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पुलिस आयुक्त, जयपुर आंनद श्रीवास्तव ने बताया कि राजस्थान में कोरोना महामारी की दूसरी घातक लहर पर नियंत्रण के लिए राज्य सरकार द्वारा ’’अनुशासन पखवाड़ा’’ लागू किया है। कोरोना महामारी की घातक लहर के चलते जयपुर शहर में रेमडेसिविर इंजेक्शन की किल्लत एवं भारी मांग होने के कारण रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी एवं ऊंची कीमतों पर बेचने की काफी दिनों से षिकायते मिल रही थी। जिस पर सीएसटी टीम द्वारा जयपुर शहर में करीब 48 स्थानों पर बोगस ग्राहक बनकर ऐसे लोगों को चिन्हित किया गया।
जिस पर सीएसटी एवं मुरलीपुरा थाना पुलिस द्वारा समर्थ मेड़िकल स्टोर पर बोगस ग्राहक बनकर रेमडेसिविर इंजेक्शन के दो इंजेक्शन मंगवाये जाने पर कार्यवाही करते हुये आरोपित. जयप्रकाश वर्मा निवासी शिव-नगर-5, माचरा रोड मुरलीपुरा, दलवीर सिंह निवासी रामेश्वरम काॅलोनी चरण नदी मुरलीपुरा और विकास मित्तल निवासी सेक्टर 2 विधाधर नगर, बसंत कुमार निवासी अयोध्यापुरी हरमाडा , विक्रम निवासी वृन्दावन विहार काॅलोनी हरमाडा और शंकर माली निवासी श्याम मित्र मण्डल नगर मुरलीपुरा, रामावतार यादव निवासी ग्राम नांगल तुलसीदास ढाणी भोपाला थाना जमवारामगढ, जयपुर ग्रामीण हाल दक्ष डिस्ट्रिब्यूूटर, मयूर टांवर तृतीय फ्लोर, फिल्म काॅलोनी कोतवाली को बुधवार को गिरफ्तार किया था । उनके कब्जे से चार रेमडेसिविर इंजेक्शन जब्त किये गये थे।
आरोपितों से पूछताछ में खुलासा हुआ है कि विक्रम गुर्जर व शंकर माली गुड़गांव से 725 रेमडेसिविर इंजेक्शन खरीद कर लाना बताया है जो जयपुर शहर में ऊंची कीमतों पर दलालों के मार्फत बेचान करते हैं। आरोपित रेमडेसिविर इंजेक्शन को 15 हजार रूपये में प्रति इंजेक्शन का बेचते इंजेक्शन के खरीद व बेचान करने के संबंध में आरोपियों के पास कोई लाईसेंस नहीं होना बताया है। सीएसटी टीम ने रेमडेसिविर इंजेक्शन की किल्लत एवं भारी मांग होने के कारण इंजेक्शन की कालाबाजारी एवं ऊंची कीमतों पर बैचान करने की सूचना मिलने पर आगे की कार्यवाही करते हुये आरोपित राजपाल मीणा, शारुखखान और रामावतार यादव को गिरफ्तार किया है, उनके कब्जे से पांच रेमडेसिविर इंजेक्शन जब्त किये गये है ।
महिला आरक्षण : मोदी बोले -जिस बात का देश को पिछले कई दशकों से इंतजार था, वो सपना अब सच हुआ
चंद्रयान-3 के लैंडर व रोवर चंद्रमा पर 'नींद' से 'जागने' को तैयार
विशेषसत्र के दौरान लोकसभा में 160 प्रतिशत हुआ काम : अध्यक्ष ओम बिरला
Daily Horoscope