जयपुर। हिन्दुस्तान पेट्रोलियम की डीजल तेल पाईप लाईन से डीजल चोरी करने के मामले में हरमाडा थाना पुलिस ने ट्रांसपोर्टर और मुख्य सरगना के दो सहयोगियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
डीसीपी (वेस्ट) विकास कुमार शर्मा ने बताया कि मामले में ट्रांसपोर्टर अरविन्द कुमार शर्मा (31) निवासी सदर सीकर हाल वैष्णव ट्रांसपोर्ट कपंनी रोड नंबर-14 चौधरी कॉलोनी हरमाडा और मुख्य सरगना के सहयोगी जितेंद सिंह सोलंकी (35) निवासी सदर दौसा हाल गोविन्द वाटिका निवारू रोड करधनी हाल नन्दपुरी-बी प्रतापनगर व राहुल देव शर्मा (32) निवासी कोतवाली भरतपुर हाल क्वींस रोड चित्रकुट को गिरफ्तार किया है।
डीजल तेल पाईप लाईन से डीजल चोरी करने वाले अन्र्तराज्यीस गिरोह का पर्दाफास कर 20 जून को पुलिस टीम ने पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया गया था। जिनके कब्जे से दो पिकअप, दो बाइक व भारी मात्रा में चोरी का डीजल बरामद किया गया था।
Nirbhaya Case : तिहाड़ में फांसी-घर तैयार, मुजरिमों पर पाबंदियां बढ़ी! पवन के जेल पहुंचते ही चारों की बातचीत पर बैन
लोकसभा के शीतकालीन सत्र में 116 फीसदी कामकाज, सदन की कार्यवाही ने तोड़े कई रिकॉर्ड
Delhi : सर्वे में आए चौकानें वाले नतीजे, दिल्ली में अभी चुनाव हुए तो भाजपा को मिलेंगी इतनी सीटें
Daily Horoscope