• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
2 of 2

स्वाईन फ्लू की स्क्रीनिंग के लिए प्रदेश में तीन दिवसीय अभियान: चिकित्सा एंव स्वास्थ्य मंत्री

दवाई व जांच सुविधाओं की समीक्षा

चिकित्सा मंत्री ने स्वाईन फ्लू की दवा ऑस्लटामिविर व अन्य लॉजिस्टिक इत्यादि की उपलब्धता की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि सभी आवश्यक दवाईयां उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश के सरकारी संस्थनों में चिकित्सक के परामर्ष पर स्वाईन फ्लू जांच की नि:शुल्क व्यवस्था की गयी हैं। उन्होंने बताया कि कुल 12 प्रयोगषालाओं में जांच सुविधा उपलब्ध है।

सभी सातों मेडिकल कॉलेज (जयपुर, अजमेर, बीकानेर, कोटा, जोधपुर, उदयपुर एवं झालावाड) के अस्पतालों एवं जोधपुर के डीएमआर सेन्टर सहित 4 निजी लैब डॉ. लाल पैथलेब, एसआरएल, बी लाल एवं कृष्णा लैब में जांच सुविधायें उपलब्ध है। स्वाईन फ्लू के मरीजों के उपचार हेतु सभी जिला अस्पतालों, सब डिवीजन अस्पतालों, सैटेलाईट अस्पतालों एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर आवश्यकतानुसार बैड, उपकरण एवं स्टॉफ कार्मिकों को आरक्षित कर आईसोलेशन वार्ड संचालित हैं।

स्वाईन फ्लू के लिये अलग से बैड आरक्षित
डॉ. शर्मा ने बताया कि सभी जिला अस्पतालों में स्वाईन फ्लू के उपचार के लिए अलग से 20 से 25 बैड आरक्षित करते हुए आवश्यकतानुसार आईसीयू वार्ड में वेन्टीलेटर्स भी आरक्षित किये गये हैं। उन्होंने बताया कि मेडिकल कॉलेज से सम्बद्ध अस्पतालों, जिला अस्पतालों एवं उपखंड अस्पतालों में स्वाईन फ्लू के मरीजों की जांच एवं उपचार के लिये अलग से आउटडोर प्रारंभ किये गए हैं।

सघन मॉनिटरिंग
डॉ. शर्मा ने बताया कि प्रभारी अधिकारियों द्वारा अपने कार्यक्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों तक जाकर स्वाईन फ्लू की उपचार व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया जा रहा हैं। उन्होंने बताया कि मौसमी बीमारियों को दृष्टिगत रखते हुए चिकित्सकों को मुख्यालय नहीं छोडऩे के निर्धारित प्रशिक्षण कार्यक्रमों को स्थगित करने के भी निर्देश दिये है।

बैठक में अतिरिक्त प्रमुख शासन सचिव आयुर्वेद अश्वनी भगत, चिकित्सा शिक्षा सचिव हेमन्त गेरा, मिशन निदेषक एनएचएम डॉ.समित शर्मा, निदेशक जनस्वास्थ्य डॉ.वी.के.माथुर, एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुधीर भण्डारी, अधीक्षक डॉ. डी.एस. मीणा, आरएमएससी के प्रबंध निदेशक सुरेश गुप्ता सहित संबंधित वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद थे।

यह भी पढ़े

Web Title-Three day campaign in the state for screening of swine flu: Minister of Health and Health
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: medical and health minister dr raghu sharma, prevention of swine flu, three day, awareness campaign, jaipur news, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा, स्वाईन फ्लू की रोकथाम, तीन दिवसीय, जागरूकता अभियान, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi, three day campaign in the state for screening of swine flu minister of health and health
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved