• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

आगरा में भ्रूण लिंग जांच करते चिकित्सक सहित तीन दलाल गिरफ्तार

आगरा/ जयपुर । राज्य पीसीपीएनडीटी दल ने गत पांच दिनों में लगातार तीसरी डिकाय कार्रवाईकरते हुये आगरा में चोपड़ा नर्सिंग होम पर भ्रूण लिंग जांच करते 68 वर्षीय महिला चिकित्सक (एमडी गायनी) निर्मला चोपड़ा सहित दलाल आगरा निवासी 30 वर्षीय तनीषा शर्मा, अचनेर निवासी 25 वर्ष नेत्रपाल और आगरा के 45 वर्षीय पुष्पेन्द्र ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही रजिस्टर्ड सोनोग्राफी मशीन को सीज कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि दल का यह इन्टर स्टेट 18वां एवं उत्तरप्रदेश राज्य में सातवां डिकाय आपरेशन है। साथ ही यह इस वर्ष की 24वीं कार्रवाई है। राज्य समुचित प्राधिकारी पीसीपीएनडीटी नवीन जैन ने आगरा के जिला कलक्टर गौरव, पुलिस अधीक्षक दिनेश चंद दुबे एवं चिकित्सा विभाग के भारती व उनकी टीम का डिकाय कार्रवाई में सहयोग करने के लिये धन्यवाद ज्ञापित किया है। उन्होंने बताया कि मुखबिर के माध्यम से लम्बे समय से भरतपुर एवं आसपास के क्षेत्र की महिलाओं का आगरा ले जाकर भ्रूण लिंग जांच कार्य करने के बारे में लगातार सूचना मिल रही थी। उन्होंने बताया कि सूचना पुख्ता करने बाद कार्रवाई की रूपरेखा तैयार की गयी।जैन ने बताया कि दलाल ने लिंग जांच के लिये डिकाय महिला को सारस चौराहे भरतपुर से दलाल फतेहपुर सीकरी के रास्ते आगरा लेकर गया। दलाल आगरा के जिला अस्पताल के पास से साईं की तकिया क्षेत्र से मेहर सिनेमा के पास ले गया। वहां से दलाल तनीशा मेहर सिनेमा से कई जगह घुमाकर डिकाय महिला को चोपड़ा नर्सिंग होम लेकर गयी। तनीशा चोपड़ा नर्सिंग होम में रिसेप्शनिस्ट के तौर पर कार्यरत है। नर्सिंग होम में डिकाय महिला की सोनोग्राफी जांच की गयी एवं चिकित्सक ने लिंग के बारे में बताया गया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Three broker arrested including a doctor who examines fetus gender in Agra
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: state pcpndt, state proper authority pcpndt naveen jain, jaipur news, rajasthan news, rajasthan hindi news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved