जयपुर। राज्य के पूर्व मंत्री व भाजपा नेता अरुण चतुर्वेदी ने केंद्रीय बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतामरण द्वारा पेश बजट वंचितों को वरीयता और मध्यम वर्ग को राहत देने वाला है। अमृतकाल में प्रधानमंत्री के नेतृत्व में यह बजट आगामी 25 सालों का रोडमैप भी है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने बताया कि ये बजट समाज, गांव, गरीब, किसान, मध्यम वर्ग सभी के सपनों को पूरा करेगा। अमृतकाल का पहला बजट बहुत क्रांतिकारी और समाज के हर वर्ग को राहत देने वाला है। विशेषकर मध्यम वर्ग को आयकर में राहत दी गई है, जो टैक्स स्लैब बनाया गया है वो राहत देने वाला है। युवा, महिला, वरिष्ठ नागरिक सभी को इस बजट में राहत दी गई है। समाज के निम्न वर्ग को भी राहत दी गई है, पीएम आवास योजना में जो योगदान बढ़ाया गया है वो स्वागतयोग्य है।
इस बजट से महिला का सम्मान बढ़ा, बच्चों और किशोरों के लिए डिजिटल लाइब्रेरी की घोषणा से ज़िला स्तर पर बच्चे कैसे पढ़ेंगे और बढ़ेंगे इसका उल्लेख किया गया है। नारी शक्ति एक सशक्त राष्ट्र का निर्माण कैसे कर सकती है इसका प्रतिबिंब आज के बजट में दिखाई देता है। इस बजट में अगले 25 सालों के लिए भारत कैसे आगे बढ़े उसका रोडमैप है। बजट को सुनकर और देखकर नागरिकों में खुशी का लहर है।
गुजरात से अतीक अहमद को प्रयागराज ले जा रही यूपी पुलिस का काफीला कोटा से आगे निकला, ताथेड़ में कुछ देर रुकने के बाद रवाना... देखें तस्वीरें
सुषमा स्वराज की बेटी बंसुरी को दिल्ली भाजपा कानूनी प्रकोष्ठ की सह-संयोजक बनाया
ग्रेटर नोएडा : रिजर्व प्राइस से 3 गुना अधिक रेट पर 51.86 करोड़ में बिके आवासीय भूखंड
Daily Horoscope