जयपुर। जिला कलक्टर ने होली व धुलण्डी त्यौहार
पर्व पर आवश्यक प्रशासनिक व्यवस्थाऎं सुनिश्चित करने के लिए पुलिस, नगर
निगम, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सहित संबंधित विभागों के
अधिकारियों को निर्देश जारी किये है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
आदेश के
अनुसार होली के अवसर पर होलिका दहन एवं धुलण्डी के अवसर पर पूरी
संवेदनशीलता, सतर्कता से प्रशासनिक व्यवस्थायें समन्वय रखते हुये कार्य
सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
जयपुर नगर निगम
को सफाई व्यवस्था, पुलिस को सतर्क निरंतर निगरानी, पुलिस उपायुक्त यातायात
को यातायात की माकूल व्यवस्था सुनिश्चित करने, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी
का अतिरिक्त जल आपूर्ति करने, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को एबुलेंस वाहन मय चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ, आवश्यक उपकरणों दवाईयों के साथ
तैनात करने, खाद्य निरीक्षकों का होली के त्यौहार दुकानदारों द्वारा विक्रय
की जाने वाली मिठाई, तेल, मावा दूध आदि की जांच करने के लिए तैनात करने,
उप नियंत्रण नागरिक सुरक्षा को संबंधित विभागों से समन्वय रखते पर्यवेक्षण
करने के निर्देश दिये।
नंदकेश्वर
मेले व जुलुस के लिए तीन मजिस्ट्रेट नियुक्त
धुलण्डी के दिन सांभर में नंदकेश्वर के मेला एवं जुलुस आयोजन के दौरान कानून
व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिला कलक्टर ने तीन कर्तव्यस्थ मजिस्ट्रेट नियुक्त
किये।
उपखण्ड अधिकारी सांभर प्रभुदयाल समुचित व्यवस्थायें सुनिश्चित करेंगे
तथा अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट चतुर्थ श्याम सिंह शेखावत समस्त व्यवस्थाओं के
लिए प्रभारी होंगे।
आदेश के अनुसार सांभर सहायक कलक्टर एवं कार्यपालक मजिस्टे्रट निशु
अग्निहोत्री एवं सांभर तहसीलदार घनश्याम माहेश्वरी को जुलुस के साथ-साथ, मौजमाबाद तहसीलदार
अमीलाल को बडा बाजार लंबी गली एवं किशनगढ़ रेनवाल तहसीलदार भारत भूषण दीक्षित
को खटीको का हत्था के लिए मजिस्ट्रेट नियुक्त किय गये है।
छत्रपति संभाजीनगर में गुटों के बीच झड़प, आगजनी व पथराव
रामनवमी के अवसर पर देशभर के मंदिरो में श्रद्धालुओं की भारी भीड़...देखे तस्वीरें
आखिर क्यों कुवैत का विमान विजयवाड़ा हवाईअड्डे पर 17 यात्रियों को छोड़कर उड़ा..यहां पढ़े
Daily Horoscope