|
जयपुर । होली पर सरकारी अवकाश होने के बावजूद जयपुर में चित्रकूट स्थित जयश्री पेड़ीवाल स्कूल में शिक्षण कार्य जारी था । यहां पर संयुक्त निदेशक, स्कूल शिक्षा के मौखिक आदेश के बाद तहसीलदार जयपुर की टीम ने यहां पर छापा मारा । यहां पर 13 मार्च को छुट्टी होने के बावजूद कक्षा एलकेजी से लेकर 12वीं तक के छात्र-छात्राओं का शिक्षण कार्य चल रहा था। इस दौरान स्कूल प्रशासन ने शिक्षा विभाग को टीम को बलपूर्वक रोका और अभद्र व्यवहार किया ।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उल्लेखनीय है कि निजी स्कूलों की मनमानी का यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी सर्दियों में सरकारी अवकाश घोषित होने के बाद निजी स्कूल छात्र-छात्राओं को स्कूल बुला लेते है और सरकारी आदेशों की धज्जियां उड़ाते है। लेकिन शिक्षा विभाग अभी तक ऐसी कोई सख्त कार्रवाई नहीं कर सका है, जिससे निजी स्कूलों की मनमानी पर रोक लग सके ।
आईपीएल 2025 : कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स को आठ विकेट से हराया, सीजन की पहली जीत दर्ज की
UPI सर्विस में ढाई घंटे की रुकावट : डिजिटल पेमेंट पर बड़ा असर
जयपुर में फर्जी कार बाजार और डमी फर्मों से करोड़ों की टैक्स चोरी, राजेश अग्रवाल गिरफ्तार
Daily Horoscope