• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

भक्ति में जिद नहीं समर्पण होता है: इन्द्रेश महाराज

There is surrender, not stubbornness in devotion: Indresh Maharaj - Jaipur News in Hindi

-सरदार पटेल मार्ग पर भक्तमाल कथा जयपुर। आचार्य महाप्रभु स्वामी श्यामचरणदास जी महाराज की 323वें जयंती महोत्सव के उपलक्ष्य में सी-स्कीम के सरदार पटेल मार्ग स्थित बृज विला में आयोजित भक्तमाल कथा के दूसरे दिन व्यासपीठ से श्रीधाम वृंदावन के भक्तमाली इन्द्रेश महाराज ने कहा कि सच्चा भक्त कभी जिद नहीं करता वह केवल प्रार्थना करता है। स्वीकार करना या नहीं करना भगवान की मर्जी पर छोड़ देना चाहिए। प्रार्थना स्वीकार नहीं होती है तो बुरा नहीं मानना चाहिए। पीछे पडऩे का नाम प्रेम नहीं है। प्रेम में एक बार निवेदन किया जाता है बार-बार नहीं। प्रेम समर्पण का नाम है। एक अन्य प्रसंग में उन्होंने कहा कि स्वयं ठाकुरजी ने अपने भक्तों को गृहस्थ धर्म में प्रवेश करने की आज्ञा प्रदान की है। ठाकुरजी स्वयं अपने भक्त के घर बालक बनकर आए हैं। बाद में सद्गुरुदेव ने अपने शिष्यों को भी गृहस्थ धर्म में प्रवेश करने की आज्ञा प्रदान की। इस पंरम्परा के आधार पर जयपुर में श्रीसरस निकुंज की स्थापना हुई। यह निवृद्ध निकुंज है इसमें वे ही प्रवेश कर पाते हैं जिस पर ठाकुरजी की कृपा होती है। प्रारंभ में प्रारंभ में शुक सम्प्रदायाचार्य पीठाधीश्वर अलबेली माधुरी शरण महाराज,आयोजक रामगोपाल सर्राफ, प्रवीण बड़े भैयो ने अन्य भक्तजनों ने व्यासपीठ का पूजन किया। कथा व्यास इंद्रेश जी महाराज का माल्यार्पण और तिलक कर अभिनंदन किया। े मधुर स्वर में कुंज बिहारी श्री शुकदेव श्याम चरणदास जय श्री शुकदेव...,जय राधे जय कृष्ण जय वृंदावन,रसिक मुकुट मणि जय गोपीधन... राधे राधे रट श्याम राधे राधे श्याम श्याम... राधा कृष्ण युगल नाम मेरो है जीवन... कीर्तन की स्वर लहरियां बिखेरी। उपस्थित श्रोता श्रद्धालु भाव विभोर नृत्य करने लगे। आयोजन स्थल पर श्रीनाथ जी सहित श्री शुक संप्रदाय के आचार्यों की झांकी आकर्षण का केन्द्र रही। इस मौके पर शुक संप्रदाय के आचार्य जुगल माधुरी जी की 137वीं जयंती पर शब्दाजंलि अर्पित की गई। जुगल माधुरी जी ने गजल शैली में ठाकुरजी का गुणगान किया था। विभिन्न पीठों-मंदिरों के पीठाधीश्वर, संत-महंत भी कथा श्रवण करने पहुंचे। प्रवीण बड़े भैया ने बताया कि भक्तमाल कथा 25 अगस्त तक अपराह्न 4 से शाम 7: 30 बजे तक होगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-There is surrender, not stubbornness in devotion: Indresh Maharaj
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jaipur, bhaktmal katha, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved